HPBOSE Class 10th & 12th Evaluation Work Begins: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कक्षा दसवीं और बारहवीं का मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया है. एचपीबीओएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद नोटिस के अनुसार शिक्षकों को मूल्यांकन के लिये कॉपियां सौंप दी गयी हैं. इसके साथ ही ग्रेस मार्क्स से संबंधित ताजा जानकारियां भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दी गयी हैं. किस विषय में कितने नंबर ग्रेस मार्क्स के रूप में मिल सकते हैं, नंबरों के मिलने का क्या क्राइटेरिया है, किस विषय के लिये क्या प्रावधान है आदि सभी कुछ वेबसाइट से विस्तार से जाना जा सकता है. वहां हर विषय के संबंध में अलग-अलग जानकारी दी हुई है.

जहां तक बात रिजल्ट डिक्लेयर करने की है तो बोर्ड ने अभी तक इस संबंध में कोई सूचना प्रेषित नहीं की है. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड के कक्षा 12 के तीन पेपर अभी आयोजित होना बाकी है. इस संबंध में भी तारीखों का कोई खुलासा नहीं है पर ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही इन विषयों की तारीखें डिक्लेयर की जायेंगी.

ग्रेस मार्क्स –

ताजा जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश बोर्ड कुछ विषयों के गलत उत्तरों के लिये ग्रेस मार्क्स प्रदान करेगा. ये ग्रेस मार्क्स केमिस्ट्री, एकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज़ और बायोलॉजी विषय के लिये दिये जायेंगे. यह विषय कक्षा 12 के लिये चिंहिंत किये गये हैं. कक्षा 10 में केवल ऊर्दू और संस्कृत विषय में ग्रेस मार्क्स देने की योजना बोर्ड द्वारा बनायी गयी है. बाकी इस विषय में विस्तार से जानकारी के लिये वेबसाइट चेक करें.

घर से करेंगे कॉपी चेक शिक्षक –

हमेशा एचपी बोर्ड कुछ खास जगहों को इवैल्युएशन सेंटर बना देता है जहां स्टूडेंट्स की कॉपियां चेक होती हैं. लेकिन इस बार लॉकाउन के चलते कार्य प्रणाली थोड़ा बदल गई है. इस बार आंसरशीट डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर और कलेक्शन सेंटर बनाये गये हैं. टीचर्स इन सेंटर्स से वे कॉपियां कलेक्ट करते हैं जो चेक होनी हैं और फिर चेकिंग का काम अपने घर पर ही करेंगे.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI