How to study effectively at home: पढ़ाई करने के लिए सही वातावरण बहुत जरूरी है. अगर लगातार शोर या डिस्टर्बेंस वाले माहौल में रहकर पढ़ाई करनी पड़े तो न तो स्टडी में मन लगता है और न ही मनचाहे नतीजे मिलते हैं. इसलिए पढ़ाई ठीक से हो इसके लिए बहुत जरूरी है कि पढ़ाई का वातावरण भी ठीक हो. कुछ छोटी बातों का ध्यान रखकर घर का मौहाल ऐसा बनाया जा सकता है जिसमें पढ़ाई करने में मन लगे. साथ ही कुछ बदलाव डेली लाइफ में करने के बाद भी अच्छे नतीजे पाए जा सकते हैं.
शेड्यूल बनाएं
पढ़ाई ठीक से हो इसके लिए जरूरी है कि सबसे पहले अपनी पढ़ाई से लेकर ब्रेक लेने और सोने-जागने तक का शेड्यूल बनाएं. इसके बारे में अपनी फैमिली को भी बताएं ताकि उस दौरान कोई आपको डिस्टर्ब न करे. जितने घंटे के लिए एक बार में बैठें उतना काम करने के बाद ही उठें. पढ़ाई के लिए जरूरी सभी साधन, किताबें, नोट्स वगैरह पहले ही इकट्ठे कर लें. ताकि इनके लिए बीच-बीच में उठना न पड़े.
अपनी टेबल को रखें साफ और सिस्टेमेटिक
जिस जगह पढ़ाई करते हैं उसे साफ-सुथरा रखें. अपनी जरूरत की सारी सामग्री, किताबें, पेन, कैलकुलटेर, स्टेशनरी सब कुछ ठीक से अरेंज कर लें और सामने अपना टाइम-टेबल लगा लें. जिस जगह बैठते हैं उसका अरेंज होना बहुत जरूरी है. कोशिश करें कि टेबल ऐसी जगह हो जहां नेचुरल लाइट आती हो. हवा भी लगे और पानी की व्यवस्था भी करके ही बैठें. बार-बार पानी लेने या कुछ और सामान लेने के लिए उठने से पढ़ाई ब्रेक होती है.
ब्रेक और नींद को न करें इग्नोर
ब्रेक लेते हुए ही पढ़ाई करें ताकि रिफ्रेश रहें. एक साथ बहुत लंबा बैठने से कोई फायदा नहीं अगर आपको पढ़ा हुआ समझ नहीं आ रहा है. इसलिए बीच-बीच में रेग्यूलर ब्रेक लें और पढ़ाई के साथ ही नींद का भी शेड्यूल फॉलो करें. भरपूर नींद लें और सोने और उठने का समय फिक्स करें. कुछ समय एक्सरसाइज और मेडिटेशन के लिए भी जरूर निकालें.
डिस्ट्रैक्शन से बचें और इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक सुनें
अपने आसपास ऐसी सामग्री न रखें जिससे आप डिस्ट्रैक्ट हों. ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं तो ऐसी वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दें जो आपको डिस्ट्रैक्ट करती हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया एकाउंट्स को भी डिलीट कर सकते हैं ताकि उस समय दिमाग वहां न जाए. अगर आपको मदद चाहिए तो इंस्ट्रूमेंट म्यूजिक धीमा सा लगा सकते हैं. कुछ लोगों को ये बहुत मदद करता है. इसके अलावा आप ग्रुप स्टडी भी प्लान कर सकते हैं. यहां आपको कई सवालों के जवाब भी मिल जाते हैं और नई चीजों की जानकारी भी हो जाती है. ऐसे पढ़ेंगे तो बिना ट्यूशन के भी अच्छे अंक ला पाएंगे और बेहतर परफॉर्म कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Central Bank Of India में निकली बंपर पद पर भर्ती, यहां से करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI