आज के समय में शिक्षा की बढ़ती लागत को देखते हुए एजुकेशन लोन एक बड़ा सहारा बन गया है, खासकर उन छात्रों के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. सिर्फ डिग्री कोर्स ही नहीं, बल्कि अब डिप्लोमा कोर्स के लिए भी एजुकेशन लोन आसानी से मिल जाता है. अगर आप भी किसी सरकारी या प्राइवेट संस्थान से डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं और पैसों की कमी के चलते रुक गए हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत मददगार हो सकती है.

Continues below advertisement


कौन-से डिप्लोमा कोर्स के लिए मिल सकता है लोन?


एजुकेशन लोन सिर्फ इंजीनियरिंग या मेडिकल जैसी डिग्री तक सीमित नहीं है. अब बैंक टेक्निकल, नॉन-टेक्निकल, वोकेशनल और स्किल-बेस्ड डिप्लोमा कोर्स के लिए भी लोन देते हैं. चाहे आप ITI, पॉलीटेक्निक, होटल मैनेजमेंट, फोटोग्राफी, फैशन डिजाइनिंग या किसी अन्य शॉर्ट-टर्म प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हों लोन उपलब्ध है.


कितना मिल सकता है लोन?
अगर आप भारत में कोई डिप्लोमा कोर्स कर रहे हैं, तो बैंक 50,000 रुपये से लेकर 7.5 लाख रुपये तक का लोन दे सकते हैं. विदेश में डिप्लोमा कोर्स के लिए यह राशि 20 लाख रुपये या उससे अधिक भी हो सकती है, बशर्ते कोर्स और संस्थान मान्यता प्राप्त हो.


किन बातों पर निर्भर करता है लोन अमाउंट?



  • कोर्स की कुल फीस

  • रहने, किताबों और उपकरणों का खर्च

  • संस्थान की मान्यता

  • छात्र के पिछले शैक्षणिक रिकॉर्ड

  • गारंटर या को-साइग्नर की आर्थिक स्थिति


क्या देना होगा कोई गारंटी या सिक्योरिटी?



ब्याज दर और चुकाने का तरीका



  • डिप्लोमा कोर्स के लिए लोन की ब्याज दर आमतौर पर 9% से 14% के बीच होती है, जो बैंक पर निर्भर करती है.

  • लोन चुकाने की शुरुआत कोर्स पूरा होने के 6 महीने से 1 साल बाद होती है.

  • EMI का समय (Repayment Period) आमतौर पर 5 से 7 साल तक का होता है.


लोन के लिए कैसे करें आवेदन?



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI