एचएसएल यानी हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (Hindustan Shipyard Limited) द्वारा जनरल मैनेजर, प्रोजेक्ट ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है. इच्छुक उम्मीदवार (Applicant) hslvizag.in पर 24 अप्रैल से पहले आवेदन (Apply) कर सकते हैं. हिंदुस्तान शिपयार्ड भर्ती 2022 के लिए स्थायी महाप्रबंधक (एचआर) के 1 पद, उप महाप्रबंधक (वित्त) के 1 पद, डिप्टी जनरल मैनेजर (टेक्निकल) के 2 पद, मैनेजर (टेक्निकल) के 7 पद, मैनेजर (कमर्शियल)स के 2 पद और असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस) के 1 पद पर भर्ती निकाली गई है.


वहीं, निश्चित अवधि के अनुबंध के आधार पर प्रोजेक्ट ऑफिसर (टेक्निकल) के 4 पद, प्रोजेक्ट ऑफिसर (एचआर) के 1 पद, डिप्टी प्रोजेक्ट ऑफिसर (प्लांट मेंटेनेंस) के 2 पद, डिप्टी प्रोजेक्ट ऑफिसर (सिविल) के 2 पद, डिप्टी प्रोजेक्ट ऑफिसर (तकनीकी) के 10 पद, डिप्टी प्रोजेक्ट ऑफिसर (आईटी और ईआरपी) के 2 पद और डिप्टी प्रोजेक्ट ऑफिसर (एचआर) के 2 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.


भर्ती के लिए आवश्यक अनुभव
महाप्रबंधक के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 20 साल का अनुभव होना चाहिए. डिप्टी महाप्रबंधक के पद के लिए उम्मीदवारों के पास सार्वजनिक क्षेत्र में न्यूनतम (Minimum) 15 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. प्रबंधक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बड़ी और प्रतिष्ठित निजी कंपनियों में न्यूनतम 09 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.


इस साइट पर जाकर करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार (Applicant) 24 अप्रैल से पहले आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)  hslvizag.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन (Notification) को देख सकते हैं.


​कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आज ही करें आवेदन, ऐसे होगा चयन


​राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर जारी किया गया अहम नोटिस, यहां देखें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI