HPPSC Prelims Exam 2022 Postponed: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा नायब तहसीलदार पद के लिए आयोजित होने जा रही प्रीलिम्स परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. आयोग द्वारा 15 मई को नायब तहसीलदार के पद के लिए प्रिलिम्स स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित कराया जाना था, जिसे अब आयोग द्वारा स्थगित कर दिया गया है. अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक साइट hppsc.hp.gov.in पर इस नोटिस को देख सकते हैं.


जल्द जारी की जाएगी नई तारीख
नोटिस के अनुसार नायब तहसीलदार पद के लिए 15 मई 2022 को होने वाले प्रिलिम्स एग्जाम को प्रशासनिक कारणों के चलते आयोजित नहीं किया जा रहा है. अब जल्द ही इस परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की जाएगी.


यहां होनी है परीक्षा
इन भर्ती के लिए प्रिलिमनरी परीक्षा का आयोजन शिमला, सुंदर नगर, कांगड़ा, मनाली, धर्मशाला, पालमपुर, सोलन, बिलासपुर, कुल्लू, चंबा, हमीरपुर सहित अन्य शहरों में होना था.


ऐसे होगा चयन उम्मीदवारों का चयन
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मेन्स परीक्षा और पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.


उम्मीदवार ऐसे करें आधिकारिक नोटिस को चेक



  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक साइट hppsc.hp.gov.in पर जाएं.

  • चरण 2: इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध WHAT’S NEW अनुभाग पर जाएं.

  • चरण 3: अब नायब तहसीलदार परीक्षा से संबंधित नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 4: इसके बाद एक नई विंडो खुल जाएगी, यहां उम्मीदवारों को पीडीएफ फाइल मिलेगी.

  • चरण 5: उम्मीदवार भविष्य के लिए इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें.


​IAS: आईएएस बनने की इच्छा है तो अपनाएं ये स्ट्रीम, आसानी से बनेंगे अधिकारी


​RECPDCL Jobs: एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली वैकेंसी, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन, जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI