HBSE To Declare 10th Result By Third Week Of May: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन जल्द ही कक्षा दसवीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने इस साल कक्षा दस की बोर्ड परीक्षा दी हो वे एचबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये एचबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है www.bseh.org.in. परिणाम देखने के लिये आपको अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि डालना होगा. इसके बाद आपका परिणाम कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखायी पड़ जायेगा.

मार्च में आने थे परिणाम –

हरियाणा बोर्ड भी बाकी बोर्ड्स की तरह कोरोना की मार से पीछे रह गया. कोरोना और उसकी वजह से हुये लॉकडाउन की वजह से परिणाम आने में देरी हो रही है अन्यथा मार्च के महीने में हरियाणा बोर्ड का दसवीं कक्षा का रिजल्ट आ जाना था. आपकी जानकारी के लिये बता दें की हरियाणा बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 02 मई से प्रारंभ हो गया था. यहां यह भी बताना जरूरी है कि रिजल्ट आ जाने के तुरंत बाद मार्कशीट नहीं मिलेगी. मार्कशीट पाने के लिये आपको कुछ हफ्तों का इंतजार और करना होगा.

कम से कम चाहिये 33 प्रतिशत अंक –

एचबीएसई बोर्ड एग्जाम पास करने के लिये जरूरी है कि छात्र के थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हों. अगर कोई स्टूडेंट पर्टीकुलर विषय में फेल होता है तो 1 परसेंट ग्रेस मार्क्स देने की भी व्यवस्था है.

साल 2019 में एचबीएससई का कक्षा दस का पास प्रतिशत 57.39 था. इसके साथ ही वे स्टूडेंट्स जो एग्जाम पास करने के लिये मिनिमम मार्क्स नहीं ला पाते हैं वे परिणाम घोषित हो जाने के बाद सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिये आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही वे स्टूडेंट्स जो अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे री-इवैल्युएशन के लिये फॉर्म भर सकते हैं. इसमें कोई एक इंडिपेंडेंट एग्जामिनर फिर से आपकी कॉपी चेक करता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI