Haryana School New Timings: हरियाणा के स्कूलों (Haryana Schools) की टाइमिंग बदल दी गई है. दिन पर दिन गिरते पारे को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. अब स्कूल सुबह बहुत जल्दी न लगते हुए थोड़ा देर से शुरू होंगे. हरियाणा गवर्नमेंट (Haryana Government) ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. नये आदेश के मुताबिक अब स्कूल सुबह 9.30 बजे से शुरू होंगे. ये टाइमिंग सिंगल शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों की होगा जबकि डबल शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों का समय भी बदल दिया गया है. ये नोटिस सरकार ने कुछ दिनों पहले ही जारी कर दिया था.


क्या है नई टाइमिंग


हरियाणा के एक शिफ्ट में चलने वाले स्कूल सुबह 9.30 बजे से शुरू होंगे और इनके खत्म होने का समय 2 से 3.30 बजे तक स्कूल के मुताबिक कुछ भी हो सकता है. स्कूल कितने बजे खत्म करना है ये स्कूल खुद तय कर सकते हैं लेकिन 3.30 से ज्यादा का समय नहीं रखना है.


डबल शिफ्ट के स्कूल की टाइमिंग


इसी प्रकार वे स्कूल जो दो शिफ्ट में चलते हैं उनकी पहली शिफ्ट का समय सुबह 7.55 से होगा. ये शिफ्ट खत्म होगी दोपहर में 12.30 बजे. वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर में 12.40 बजे से शुरू होगी और स्कूल खत्म होंगे शाम 5.15 मिनट पर.


दिन पर दिन गिर रहा है पारा


हरियाणा में तापमान रोज के रोज गिर रहा है. खासकर रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग का अंदेशा है कि अभी रातें और भी ठंडी होंगी और दिन में भी ठंड और बढ़ सकती है. कुछ दिनों में पारा और गिरने की संभावना है.


स्कूलों का होगा रेनोवेशन


इस बीच हरियाणा एजुकेशन मिनिस्टर कंवर पाल का कहना है कि राज्य के सभी ब्लॉक में 238 पीएम-श्री स्कूल खोले जाएंगे. यही नहीं स्टेट गवर्नमेंट द्वारा हर एक स्कूल को एक करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी ताकि स्कूलों का रेनोवेशन हो सके. उनका कहना है कि इन स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन के साथ ही फिजिकल और कल्चरल एक्टिविटीज भी करायी जाएंगी.


यह भी पढ़ें: CISCE दसवीं और बारहवीं परीक्षा की डेटशीट जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI