हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने हरियाणा सिविल सेवा (HCS) मुख्य परीक्षा 2021 की तारीख की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर एग्जाम नोटिस चेक कर सकते हैं. HCS मुख्य परीक्षा 2021 पंचकूला में 3 से 5 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. डेट शीट,वेन्यू और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के संबंध में सूचना आयोग की वेबसाइट पर यथासमय अपलोड कर दी जाएगी.

Continues below advertisement

HCS प्रारंभिक परीक्षा 2021 को 12 सितंबर को आयोजित किया गया थाHCS प्रारंभिक परीक्षा 2021 को 12 सितंबर को आयोजित किया गया था. वहीं परिणाम 25 सितंबर को घोषित किये गए थे. 2000 से अधिक उम्मीदवारों ने HCS मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए क्वालीफाई किया है.

Continues below advertisement

HPSC HCS (Ex.Br.) मेन्स परीक्षा नोटिफिकेशन कैसे करें डाउलोड

  • हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध अनाउंसमेंट सेक्शन में जाएं.
  • होम पेज पर 03.12.2021 से 05.12.2021 तक आयोजित एचसीएस (Ex.Br.) और अन्य संबद्ध सेवा मुख्य परीक्षा - 2021 की लिंक-नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
  • एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको HPSC HCS (Ex.Br.) मेन्स परीक्षा नोटिफिकेशन 2021 की पीडीएफ मिलेगी.
  • पीडीएफ डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सेव कर लें.

156 रिक्तियों पर होनी है भर्तीHPSC HCS और अन्य संबद्ध सेवा परीक्षा 2021 कुल 156 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है, जिनमें से 48 वैकेंसी HCS (एग्जीक्यूटिव ब्रांच), 7 डिप्टी सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) के लिए, 14 एक्साइज और टैक्सेशन अधिकारी (ETO) के लिए हैं. वहीं  जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (DFSC) के लिए 5, 'ए' श्रेणी के तहसीलदार के लिए 4, सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियों (ARCS) के लिए 1, सहायक उत्पाद शुल्क और कराधान अधिकारी (एईटीओ) के लिए 5, ब्लॉक विकास और पंचायत अधिकारी ( BDPO) के लिए 46,  ट्रैफिक मैनेजर (TM) के लिए 3, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी (DFSO) के लिए 2 और सहायक रोजगार अधिकारी (AEO) के लिए 21 वैकेंसी हैं.

ये भी पढ़ें

Kerala School Reopening: 1 नवंबर से केरल में खुलेंगे स्कूल, जानें नई गाइडलाइन्स में क्या कहा गया

भारत में 1 लाख से ज्यादा स्कूल सिर्फ 1 टीचर के भरोसे हो रहे हैं संचालित - UNESCO रिपोर्ट

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI