गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने GUJCET 2021 की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है. नोटिस के अनुसार  GUJCET 2021 परीक्षा शुक्रवार  6 अगस्त, 2021 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी.ऑनलाइन GUJCET 2021 आवेदन पंजीकरण बुधवार, 14 जुलाई 2021 को समाप्त हो गई है. आवेदन प्रक्रिया 23 जून 2021 को शुरू हुई थी.

GUJCET 2021 महत्वपूर्ण तिथियां1-GUJCET 2021 एडमिट कार्ड जारी करने की संभावित तिथि- अगस्त 2021 के पहले सप्ताह में2- GUJCET 2021 एग्जाम की तारीख – 6 अगस्त 20213- GUJCET 2021 के लिए काउंसलिंग- सितंबर 20214- GUJCET 2021 आंसर-की रिलीज होने की तारीख – अगस्त के तीसरे हफ्ते में5-GUJCET 2021 रिजल्ट डिक्लेयरेशन – सितंबर 2021 BTech और फार्मेसी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित होती है GUJCETGSEB बीटेक और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करता है. गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड, गांधीनगर द्वारा एचएससी साइंस स्ट्रीम के ए, बी और एबी ग्रुप के छात्रों के लिए GUJCET का आयोजन डिग्री इंजीनियरिंग और डिप्लोमा / डिग्री फार्मेसी में प्रवेश के लिए किया जाता है.

GUJCET 2021 ऑफलाइन मोड में होगी आयोजितGUJCET 2021 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. गुजरात में संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले इंजीनियरिंग और फार्मेसी कोर्सेस में प्रवेश के लिए स्कोर का उपयोग किया जाएगा. एडमिट कार्ड जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है.

GUJCET 2021 एग्जाम पैटर्नइस साल  फिजिक्स और कैमेस्ट्री के प्रश्न पत्रों को एक-एक अंक के 40 प्रश्नों के साथ कंबाइन किया गया है. इसकी अवधि 120 मिनट की होगी. बायोल़जी और गणित के प्रश्न पत्र प्रत्येक विषय के लिए 40 प्रश्नों के साथ अलग-अलग होंगे.  छात्रों को प्रत्येक पेपर 60 मिनट के भीतर पूरा करना होता है.प्रश्न पत्र अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती में होगा. इंजीनियरिंग के उम्मीदवारों के लिए, प्रश्न पत्र में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के विषयों पर आधारित प्रश्न होंगे. वहीं फार्मेसी कोर्स के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के प्रश्न होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक अलॉट किया जाएगा, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे.

ये भी पढ़ें

Maharashtra Board SSC Result 2021: महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, 99.95% रहा ओवरऑल पासिंग प्रतिशत, लड़कियों ने मारी बाजी

CBSE 12th Result 2021: बोर्ड ने 11वीं-12वीं कक्षा के मार्क्स मॉडरेशन के लिए खोला पोर्टल, इस महीने आएगा रिजल्ट

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI