Gujarat Board GSEB Class 10 & 12th Result 2023 Update: गुजरात बोर्ड दसवीं और बारहवीं के छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. ऐसी संभावना है कि जीएसईबी कुछ ही समय में दोनों क्लास के नतीजे जारी करेगा. वे छात्र जिन्होंने गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए जीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – gseb.org.


ये नतीजे हो चुके हैं जारी


बता दें कि गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम के नतीजे पहले ही जारी हो चुके हैं. ये और गुजसेट एग्जाम का रिजल्ट 2 मई के दिन रिलीज हुआ ता. गुजरात एचएससी साइंस रिजल्ट की बात करें तो टोटल पास परसनटेज 65.58 परसेंट गया था. वहीं ग्रुप ए का ओवरऑल पास परसनटेज 72.27 और ग्रुप बी का 61.71 परसेंट रहा था.


एक ही दिन जारी हो सकता है रिजल्ट


गुजरात बोर्ड एसएससी और एचएससी जनरल स्ट्रीम के नतीजे एक ही दिन जारी किए जा सकते हैं. गुजरात बोर्ड एचएससी जनरल स्ट्रीम के नतीजे आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम के लिए रिलीज होंगे. एक बार नतीजे जारी होने के बाद इन्हें गुजरात बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकेगा, जिसका पता है – gseb.org. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपना सीट नंबर डालना होगा.


इन डेट्स पर हुए थे एग्जाम


जीएसईबी एसएससी परीक्षा का आयोजन 28 मार्च से 9 अप्रैल 2023 के बीच किया गया था. वहीं जीएसईबी एचएससी परीक्षा 14 मार्च से 29 मार्च 2023 के बीच जनरल स्ट्रीम के लिए आयोजित की गई थी. 12वीं की परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित हुई थी. पहली शिफ्ट थी सुबह 10.30 बजे से 1.45 बजे तक की जबकि दूसरी शिफ्ट थी शाम 3 बजे से 6.15 बजे तक की. अब रिजल्ट का इंतजार है जो जल्द ही पूरा हो सकता है. अपडेट के लिए वेबसाइट चेक करते रहें. 


यह भी पढ़ें: यहां निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI