GSEB Class 12 Supplimentary Exam Applications To Be Available From 11 June: गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने क्लास 12 के स्टूडेंट्स के लिये सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिये आवेदन की तारीख घोषित कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिये आवेदन करना है, वे 11 जून 2020 से अप्लाई कर सकते हैं. याद रहे यह तारीख केवल साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिये है. जीएसईबी के आधिकारिक नोटिस में दी सूचना के अनुसार वे कैंडिडेट जो क्लास 12 साइंस स्ट्रीम में किसी भी विषय में अपना स्कोर बढ़ाना चाहते हैं, वे सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिये अप्लाई कर सकते हैं. ये सुविधा उन स्टूडेंट्स के लिये भी है जो किसी विषय की परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाये थे या जो जीसईबी साइंस स्ट्रीम कक्षा 12 के एक या दो विषय में फेल हो गये हैं. वे स्टूडेंट्स जो अगले साल तक का नहीं इंतजार करना चाहते हैं और न ही अपना यह पूरा साल वेस्ट करना चाहते हैं, वे भी फॉर्म भरकर दोबारा परीक्षा दे सकते हैं.

वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे फॉर्म –

जीएसईबी क्लास 12 साइंस स्ट्रीम सप्लीमेंट्री एप्लीकेशन, गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर 11 तारीख से उपलब्ध होंगे. फॉर्म भरने के लिये कैंडिडेट्स इन वेबसाइट्स पर जा सकते हैं -www.gseb.org और www.hscsciexamreg.gseb.org. इस बाबत नोटिस देखने के लिये भी जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जहां सप्लीमेंट्री एग्जाम के विषय में पूरी जानकारी विस्तार से दी हुयी है.

यहां यह भी बताना जरूरी है कि सप्लीमेंट्री पेपर के लिये एप्लीकेशन फॉर्म 11 जून को दोपहर 02 बजे से उपलब्ध होंगे और 20 जून 2020 को शाम पांच बजे तक उपलब्ध रहेंगे. यानी आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जून है. नोटिस में यह भी कहा गया है कि फीमेल स्टूडेंट्स और डिसऐबल स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री एग्जाम की फीस भरने की कोई आवश्यकता नहीं है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI