12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. सैनिक स्कूल गोलपारा ने एलडीसी सहित कई अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए 12वीं पास और ग्रेजुएट दोनों अप्लाई कर सकते हैं. सबसे जरूरी बात की आपको इस वैकेंसी के लिए 28 फरवरी 2023 से पहले अप्लाई करना होगा. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट sainikschoolgoalpara.org पर जा कर इस भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई करना होगा.


किन किन पदों पर निकली है वैकेंसी


सैनिक स्कूल गोलपारा में कुल 12 पदों पर भर्ती निकली है, इसमें टीजीटी (कंप्यूटर साइंस) के लिए 1 पद पर आवेदन मांगे गए हैं, स्कूल काउंसलर के लिए 1 पद पर आवेदन मांगे गए हैं, नर्सिंग सिस्टर के लिए 1 पद पर आवेदन मांगे गए हैं, बैंड मास्टर के 1 के लिए भी एक पद पर आवेदन मांगे गए हैं, एलडीसी के लिए 2 दो पद पर आवेदम मांगे गए हैं, वार्ड बॉय के लिए 2 पद पर, लैब असिस्टेंट के लिए 2 पद पर  और मैट्रन के लिए 1 पद पर आवेदन मांगे गए हैं. वहीं हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर के लिए भी 1 पद पर ही आवेदन मांगे गए हैं.


अप्लाई कौन कर सकता है


इसमें हर पद के लिए अलग अलग-अलग योग्यता मांगी गई है, जैसे टीजीटी के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में बीएससी पास होना चाहिए. वहीं नर्सिंग सिस्टर के लिए उम्मीदवार के पास नर्सिंग में डिग्री या डिप्लोमा जरूर होना चाहिए. जबकि, लैब असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार का साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना आनिवार्य होना ही चाहिए. हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर के लिए भी उम्मीदवार का किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना आनिवार्य है. इन सभी पदों के लिए 18 से 50 साल के लोग अप्लाई कर सकते हैं. वहीं इस भर्ती के लिए फॉर्म फीस की बात करें तो ये 1 हजार रुपये से 500 रुपये के बीच है. ये फीस अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है.


ये भी पढ़ें: CTET 2023 Result पर बड़ा अपडेट, इस तारीख तक घोषित हो सकते हैं परिणाम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI