Google New Feature : आप ट्रेन से ट्रेवल करते हैं तो यहा खबर आपके लिए अच्छी है. आप ट्रेन का टिकट तो बुक  (Ticket Book) करते ही होंगे, लेकिन अभी इसे बुक करने के लिए आपको  IRCTC के वेबसाइट पर जाना पड़ता होगा. लेकिन जल्द ही आप इस टिकट को महज एक गूगल सर्च करके बुक कर पाएंगे. हम आपको यहां बताने वाले हैं कि गूगल ने एक नया फीचर की घोषणा की है. जिससे यात्रियों को ट्रेवल करना आसान हो जाएगा. आपको अब किसी साइड या फिर  IRCTC के वेबसाइट पर नहीं जाना पडेगा और आसानी से अपनी टिकट बुक कर पाएंगे. 


भारत में जल्द आएगा नया फीचर


गूगल ने एक नए फीचर की घोषणा की है. जिसके द्वारा यूजर कुछ देशों में गूगल सर्च कर ट्रेन टिकट खरीद सकते हैं. अगर आप इन कुछ चुनिंदा देशों में ट्रेवल कर रहे हैं तो सिर्फ आपको अपना डेस्टिनेशन डालना है और गूगल सर्च पर ही आपको टिकट बुक करने का ऑपशन मिल जाएगा. हालांकि यह सुविधा अभी कुछ ही देशों में लॉन्च होने जा रही है. लेकिन भविष्य में यह सुविधा भारत में भी आने की उम्मीद है. जल्द ही और अधिक देशों में यह सुविधा उपलब्ध होगी. 


अभी फिलहाल इन देशों में शुरू हुई सर्विस


जर्मनी, स्पेन, इटली और जापान में कहीं ट्रेन से सफर करना है तो आप अपनी डेस्टिनेशन को गूगल सर्च में डालिए और अपना टिकट वहीं से सीधे बुक कर लिजिए. जैसे आपको बर्लिन से बयाना जाना है तो गूगल पर बर्लिन टू बयाना सर्च किजिए और अपनी टिकट बुक कर लिजिए. गूगल का कहना है कि जैसे-जैसे चीजें आगे बढेंगी हम इस फीचर को कई और देशों में भी लांच करेंगे साथ ही इस में बस टिकट बुक करने का ऑप्शन भी होगा. 


यह भी पढ़ें:


Haryana Government Jobs: हरियाणा में जल्द होगी 12 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती, केवल HTET पास उम्मीदवारों को मिलेगा मौका


MPPSC Exams 2019: एमपी राज्य सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों को बड़ा झटका, फिर से आयोजित होगी 2019 की मेन्स परीक्षा


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI