Google Facts: गंगाधर विद्याधर मायाधर ओमकार नाथ शास्त्री...शक्तिमान उर्फ गंगाधर का पूरा नाम हम सभी को बचपन से कंठस्थ है. यही नहीं, एपीजे कलाम, पीटी उषा जैसी हस्तियों का भी पूरा नाम धड़ल्ले से बोल सकते हैं लेकिन हममें से कई लोग लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल का पूरा नाम (Google Full Form) नहीं जानते.


क्या है गूगल का पूरा नाम?


गूगल का पूरा नाम Global Organisation of Oriented Group Language of Earth Search Engine है. गूगल का शुरुआती नाम BackRub था. मैथेमैटिक्स के शब्द Googel पर सर्च इंजन Google का नामकरण हुआ. गणित की दुनिया में सौ शून्य वाले एक को Googel कहा जाता है. इसी कॉन्सेप्ट पर गूगल का भी मिशन आधारित है-पूरी दुनिया को सारी जानकारी उपलब्ध कराना.


गूगल से जुड़ीं दिलचस्प बातें-



  • गूगल की स्थापना लैरी पेज (Larry Page) और सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) ने 1998 में की थी.

  • गूगल का हेडक्वॉर्टर माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया, अमेरिका में स्थित है.

  • विश्वभर की कुल 130 भाषाओं में गूगल पर जानकारी हासिल की जा सकती है.

  • नवंबर 2012 में चीन ने गूगल के सभी डोमेन, गूगल सर्च, गूगल मैप्स, गूगल इमेज, जीमेल आदि को ब्लॉक कर दिया था.

  • गूगल का पहला दफ्तर कैलिफॉर्निया के एक गराज में खुला. साल 2000 में स्टारबक्स कैफे में न्यूयॉर्क ऑफिस का काम काज शुरू हुआ.

  • एप्रील फूल डे यानी 1 अप्रैल 2004 को जीमेल लॉन्च किया गया.


यह भी पढ़ें:


IPS Success Story: दो बार असफल होने के बाद बैंक अधिकारी बनने जा रहे थे और बन गए आईपीएस, IPS विनोद कुमार मीना की रोचक कहानी


Kaam Ki Baat: होटल या रेस्तरां बिल में MRP से ज्यादा वसूलते हैं कीमत तो ग्राहक फौरन करें यह काम, झंझट से मिलेगी छुट्टी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI