General Awareness Questions: अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपका सामान्य ज्ञान मजबूत होना बेहद आवश्यक है. आजकल अधिकतर भर्ती परीक्षाओं के इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान से जुड़ी बातें पूछी जाती हैं. खासतौर पर यूपीएससी की इंटरव्यू में तो इस प्रकार के सवालों पर खासा जोर दिया जाता है.  


1- सवाल: ऐसा जानवर जो अपनी आंख खोलकर सोता हैं.
जवाब: घड़ियाल अपनी आंख खोलकर सोते है.


2- सवाल: ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी पाचन शक्ति इतनी होती है कि वह कीलों को भी पचा सकता है?
जवाब: मगरमच्छ एक ऐसा जानवर है जो कीलों की पचा सकता है.


3- सवाल: उल्लू को कौन सा रंग दिखाई देता है?
जवाब: उल्लू को केवल नीला रंग दिखाई देता है.


4- सवाल: ऐसा इकलौता देश जहां सफेद रंग के हाथी पाए जाते हैं?
जवाब: दुनिया में थाईलैंड ही एक ऐसा देश है, जहां सफेद हाथी पाए जाते हैं.  


5- सवाल: ऐसी मछली जो पानी में तैरती है, हवा में उड़ती है और जमीन पर चलती है?
जवाब: जाइटेंटेक मछली एक ऐसी मछली है. जो पानी में तैरती है, हवा में उड़ती है और जमीन पर चलती है.


6- सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है?
जवाब: चींटी का दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है.


7- सवाल: सूरज से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी विकिरणों से क्या होता है?
जवाब:  त्वचा का कैंसर.


8- सवाल: वह कौन सा जानवर है जो दूध और अंडा दोनों देता है?
जवाब: प्लैटीपस एक ऐसा जानवर है दूध और अंडा दोनों देता है.


​​Delhi University Jobs 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय के इस कॉलेज में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के बम्पर पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन


​​​Difference Between Resume and CV: क्या होता है Resume और CV में अंतर? जानकर हैरान रह जाएंगे..


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI