GATE Exam 2021: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2021 (GATE 2021 exam) परीक्षा कायोजन कल यानी 6 फरवरी को दो शिफ्ट में पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी है. गेट 2021 परीक्षा आयोजित होने के पहले आज, 5 फरवरी 2021 से मॉक टेस्ट (ट्रॉयल) किया जाना है. यह मॉक टेस्ट सिर्फ परीक्षा से जुड़े स्टाफ की तैयारी के लिए है. इससे परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से कराने में स्टाफ को काफी मदद मिलेगी. कैंडिडेट्स के लिए गेट 2021 परीक्षा {GATE Exam 2021} 6 फरवरी 2021 से शुरू होने वाली है और यह परीक्षा 14 फरवरी, 2021 को खत्म होगी. 6, 7,12,13 और 14 तारीख को पूरे देशभर में होने वाली GATE 2021 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी.


ऐसे में जब गेट 2021 परीक्षा में बेहद कम दिन रह गए हैं तो कैंडिडेट्स को परीक्षा से जुड़े अहम गाइडलाइन्स का जानना बेहद जरूरी है. आइए यहां जानते हैं परीक्षा के दौरान कैंडिडेट्स को ध्यान में रखने वाली अहम बातें.




  1. कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड में लिखे रिपोर्टिंग समय से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुँच जाना चाहिए ताकि परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर किसी बात की समस्या न हो.

  2. कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र में जाकर यह जांच लेना चाहिए किए उनकी सीट जहां है उसी पर वह बैठे.

  3. परीक्षार्थी को GATE 2021 की परीक्षा के लिए जाते समय एडमिट कार्ड और स्वयं की फोटो युक्त एक वैध आईडी प्रूफ भी साथ ले जाना चाहिए.

  4. . कैंडिडेट्स को GATE Exam 2021 के एडमिट कार्ड पर लिखें गए दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए.

  5. परीक्षा केंद्रों के अंदर COVID-19 महामारी से बचाव के लिए दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें.

  6. परीक्षा में मिले पेपर को बहुत ही ध्यान पूर्वक पढ़कर उसे हल करने के लिए रणनीति बनाएं. फिर रणनीति के तहत पेपर को यथाशीघ्र साल्व करें.



GATE 2021 की परीक्षा का रिजल्ट 22 मार्च 2021 में जारी किया जाएगा. इस बार यह 27 विषयों के लिए आयोजित की जा रही है. इस बार GATE 2021 परीक्षा का आयोजन आईआईटी बॉम्बे द्वारा किया जा रहा है. गेट परीक्षा इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और वास्तुकला में एमटेक और एमएससी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. नये नियम के अनुसार अब बीटेक प्रोग्राम के तीसरे वर्ष के छात्र भी गेट के लिए पात्र होंगे.


RRB NTPC Phase 4 CBT-1 2021: 15 लाख कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा 15 फरवरी से, एग्जाम सिटी, शिफ्ट, टाइमिंग & माक टेस्ट का लिंक आज होगा एक्टिव


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI