GATE 2024 Admit Card Out Today: जिन उम्मीदवारों ने गेट 2024 परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, उनके लिए बेहद अच्छी खबर है.  भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु की तरफ से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग एग्जाम (GATE Exam) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड को उम्मीदवार आधिकारिक साइट gate2024.iisc.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


इस साल गेट 2024 परीक्षा (GATE 2024 Exam) का आयोजन 3, 4, 10 और 11 फरवरी को होगा. ये एग्जाम देशभर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी. जबकि दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगी.


CBT मोड में होगी परीक्षा 


परीक्षण पत्रों में दो खंड होंगे जिनमें सामान्य योग्यता (जीए) और उम्मीदवारों के चयनित विषयों पर प्रश्न होंगे. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में होगी. GATE एग्जाम कई स्नातक इंजीनियरिंग जैसे- प्रौद्योगिकी, विज्ञान, वास्तुकला और मानविकी विषयों में उम्मीदवारों की समझ का परीक्षण करता है. GATE स्कोर के जरिए मास्टर और डॉक्टरेट प्रोग्राम में प्रवेश और वित्तीय सहायता के लिए किया जाता है. अधिक डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


GATE 2024 Admit Card Out Today: किस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड करें.  

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- PSEB Exams 2024: क्लास 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीखें घोषित, ऐसे करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI