GATE 2022: गेट परीक्षा आज से शुरू हो रही है. परीक्षा को स्थगित करने के लिए दायर की गई याचिका पर फैसला सुनाते हुए देश के सर्वोच्च न्यायालय ने परीक्षा को टालने से इनकार कर दिया था. कोर्ट के आदेश के बाद आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Graduate Aptitude Test in Engineering) परीक्षा आज यानी कि 05 फरवरी, 2022 से देशभर में शुरू हो गई है. परीक्षा 6, 12 और 13 फरवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 2 स्लॉट में आयोजित की जा रही है. इसके अनुसार, सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी.
उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि इस वर्ष के लिए विषय के अनुसार गेट परीक्षा 2022 के एक्सपेक्टेड कटऑफ नीचे दिए गए हैं. यहां पर आपको सभी विषयों की कटऑफ लिस्ट मिल जाएगी. वहीं यह एक्सपेक्टेड कटऑफ लिस्ट है जो कि वास्तविक कट ऑफ लिस्ट से थोड़ा अलग होने की संभावना हो सकती है.
GATE 2022 CSIT, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल आदि की अपेक्षित कटऑफ लिस्ट पेपर कोड कटऑफ लिस्ट AE 26.1AG 25.2AR 40BM 25.2BT 31.2CE 29CH 35.1CS 25.8CY 36EC 25.1EE 30.2ES 39.3EY 35.5GG (Geology) 38.8GG (Geophysics) 44.7IN 36MA 28.8ME 33MN 32.9MT 48.3PE 50.9PH 32.8PI 35.7ST 26
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI