बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी शादी का खुलासा कर सबको हैरान कर दिया. उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से शादी की है. जहां एक तरफ इस जोड़ी के लिए कई लोग खुश हैं और इन्हें दुवाएं दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इस जोड़ी पर सवाल उठा रहे हैं और मीम बना रहे हैं. खैर, इन सबके बीच आज हम आपको बताते हैं कि स्वरा भास्कर के दूल्हे राजा फहद अहमद कितने ज्यादा पढ़े लिखे हैं और स्वरा भास्कर के मुकाबले उनकी डिग्री कितनी बड़ी है.


फहद अहमद की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है


फहद अहमद समाजवादी पार्टी के नेता तो हैं ही, लेकिन इससे पहले वह छात्र नेता भी रह चुके हैं. उन्होंने अपने छात्र जीवन में कई बड़ी डिग्रियां हासिल की हैं. यहां तक वह छात्र राजनीति में भी काफी सक्रिय रहे हैं, इसी वजह से उन्हें आज समाजवादी पार्टी में ये जगह मिली है. बात करें फहद अहमद के एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की तो उन्होंने लीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और एम.फिल की डिग्री ली है. इसके साथ ही वह अभी अपनी डॉक्टरेट की पढ़ाई भी कर रहे हैं. फहद अहमद अपनी पढ़ाई के बाद टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज से भी जुड़े थे. साल 2018 में फहद को यहां छात्रसंघ का महासचिव भी चुना गया था.


स्वरा भास्कर की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है


स्वरा भास्कर बॉलीवुड अभीनेत्री तो हैं ही, इसके साथ वह एक अच्छी स्टूडेंट भी रही हैं. यही वजह है कि उन्होंने उन विश्वविद्यालयों से शिक्षा हासिल की है, जहां एडमिशन लेना लाखों छात्रों का सपना होता है. स्वरा ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के सरदार पटेल विद्यालय से की है. इसके बाद स्वरा भास्कर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से इंग्लिश लिट्रेचर में ग्रेजुएशन किया और उसके बाद जेएनयू से उन्होंने सोशियोलॉजी में एमए किया है. आपको बता दें, स्वरा भास्कर की माता जी ही जेएनयू में प्रोफेसर हैं. जबकि, इनके पिता नेवी में रहे हैं.


ये भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस है और 10वीं पास हैं...आपके लिए है ये सरकारी नौकरी, ऐसे करें तुरंत अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI