JKSSB Releases Exam Schedule: जम्मू और कश्मीर में अब बम्पर सरकारी (Government) नौकरी निकल रही है. अगर इन पदों (Posts) के अनुसार आप योग्यता रखते है तो ये नौकरी आपको मिल सकती है तमाम पदों के लिए कब परीक्षाएं (Exams) होंगी इसकी जानकारी अब आपको मिल सकती है. जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (Jammu & Kashmir staff Selection Board- JKSSB)  ने जनवरी (January) और फरवरी (February) 2022 में होने वाली परीक्षाओं की तारीखों (Dates) की घोषणा कर दी है. विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) jkssb.nic.in पर उपलब्ध (Available) है.



15 जनवरी से होंगी परीक्षा शुरू
परीक्षा 15 जनवरी से शुरू होगी. लेकिन सीबीटी / ओएमआर(OMR) परीक्षा (Exam) आयोजित करने और एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड (Download) करने के लिए विभिन्न पदों के हिसाब से शेड्यूल होगा जिसकी जानकारी (Information)अलग से नियत समय (Time) में दी जाएगी. यह संबंधित उम्मीदवारों (Applicants)की जानकारी के लिए अग्रिम सूचना जेकेएसएसबी (JKSSB) ने दी है.

30 जनवरी को होगी लेखा सहायक (वित्त) परीक्षा
केवल लेखा सहायक (वित्त) परीक्षा को छोड़कर, अन्य कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किए जाएंगे. लेखा सहायक (वित्त) परीक्षा ओएमआर शीट में आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा 30 जनवरी को होनी है.

इन पदों के लिए भी कर सकते हैं आवेदन
जूनियर असिस्टेंट, कैडर क्लर्क, कैशर, जूनियर असिस्टेंट/कंप्यूटर-कम-जूनियर असिस्टेंट/क्लर्क/स्टोर अटेंडेंट और वेलफेयर ऑर्गनाइजर पदों पर 1,534 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान के लिए परीक्षा 20 और 22 जनवरी को आयोजित की जाएगी. 1,200 सब-इंस्पेक्टर (पुलिस) के चयन के लिए परीक्षा 15 फरवरी को होगी.  


NHM UP Recruitment 2021: नए साल में युवाओं के लिए बंपर वैकेंसी, एनएचएम ने 2980 पदों पर निकाली भर्तियां


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI