रंजीम प्रबल दास ने परफेक्ट 100 स्कोर ला कर ना सिर्फ अपने परिवार का बल्की देश का नाम रौशन किया है. सभी लोगों को उन पर गर्व महसूस हो रहा है. दरअसल, कुछ दिन पहले रंजीम कोविड पॉजिटिव पाये गये थे, लेकिन उन्होंने बीमारी में भी अपनी पढ़ाई जारी रखी और बुखार कम होते ही पढ़ाई में जुट गए. रंजीम ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनको कोविड 19 से डर नहीं लगता और इसे वो अपनी पढ़ाई के बीच नहीं आने देंगे. साथ ही उन्होंने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की तारीफ करते हुए खुद को उनका फैन बताया है.


रंजीम कहां से करेंगे आगे की पढ़ाई? :


टॉपर रंजीम दास अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए  IIT दिल्ली जाने की योजना बना रहे हैं. रंजीम का कहना है कि वो एलन मस्क के बहुत बड़े फैन है इसलिए वो IIT दिल्ली जाने की योजना बना रहे हैं. दरअसल, IIT दिल्ली दुनिया भर में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के लिए टॉप 100 संस्थानों में शामिल है. 


परीक्षा में शामिल टॉप 6 की लिस्ट:


परीक्षा में अन्य टॉप करने वाले स्टूडेंट हैं दिल्ली के प्रवर कटारिया, चंडीगढ़ के गुरमीत सिंह, राजस्थान के साकेत झा, महाराष्ट्र के सिद्धार्थ मुखर्जी और गुजरात के अनंत कृष्ण किदांबी.


रंजीम ने नहीं मानी कोवीड 19 से हार:


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 तक फरवरी सत्र की परीक्षा आयोजित की थी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रंजीम ने कोवीड जैसी घातक बीमारी से ठीक होने का इंतजार भी नहीं किया और वापस पढ़ाई शुरू कर दी थी. ये परीक्षा 331 शहरों में 800 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें विदेशों में नौ केंद्र कोलंबो, दोहा, दुबई, काठमांडू, मुसद्दत, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत शामिल रहे. वहीं एनटीए अधिकारियों के मुताबिक कुल 6.52 लाख उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, जिनमें से 95 फीसदी बीई / बी.टेक के पेपर में और 81.2 प्रतिशत बी.आर्क / बी.प्लनिंग पेपर में उपस्थित हुए थे.


इसे भी पढ़ेंः


IAS Success Story: फुल टाइम जॉब के साथ मनीष ने की यूपीएससी की तैयारी, दूसरे ही प्रयास में आईएएस बनने का सपना हुआ पूरा


RVUNL Recruitment 2021: राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम में कई पदों पर निकलीं बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI