DUET Admit Card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET) 2020 सितम्बर परीक्षा के लिए आज 29 सितम्बर 2020 को एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने डीयूईटी 2020 सितम्बर परीक्षा के आवेदन किया था वे अभ्यर्थी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ntaexam2020.cbtexam.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट से अभ्यर्थी को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉर्म नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ भरना होगा.
नोट- अगर किसी अभ्यर्थी को अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करने में कोई दिक्कत हो रही है तो अभ्यर्थी नीचे दिए गए फोन नम्बरों पर कॉल कर अपनी दिक्कत बता सकता है या ईमेल के जरिए भी अपनी दिक्कत भेज सकता है.
- फोन नंबर- 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953 और
- ईमेल आईडी- duet@nta.ac.in
DUET एग्जाम पैटर्न:
DUET 2020 सितम्बर की आयोजित होने वाली परीक्षा एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा यानी कि CBT परीक्षा होगी जो कि ऑनलाइन परीक्षा होती है. इस परीक्षा की अवधि 02 घंटे की तय की गयी है. इस परीक्षा में कुल 400 अंकों के 100 क्वेश्चन्स पूछे जाएंगे यानी कि हर क्वेश्चन के लिए अभ्यर्थी को 04 अंक दिया जाएगा. इस परीक्षा के लिए माइनस मार्किंग नियम को भी लागू किया गया है जिसके तहत प्रत्येक गलत उत्तर पर 01 अंक काट लिया जाएगा.
06 सितम्बर से लेकर 11 सितम्बर 2020 तक होगी DUET 2020 की परीक्षाएं- दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET) 2020 की परीक्षाएं 06 सितम्बर से लेकर 11 सितम्बर 2020 तक आयोजित की जाएंगी. इन प्रवेश परीक्षाओं के जरिए यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी के कोर्सों में अभ्यर्थियों का दाखिला किया जाएगा. DUET 2020 परीक्षा का आयोजन एनटीए की तरफ से 03 अलग-अलग स्लॉट में किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI