​School Close Due to Heavy Rainfall: लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया है. जिसे देखते हुए देश के कई प्रदेशों में स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. जिसे लेकर दिल्ली में सभी एमसीडी स्कूल, एमसीडी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूल 11 जुलाई 2023 को बंद रहेंगे. बता दें कि नोटिस के अनुसार स्कूल सिर्फ छात्र-छात्राओं के लिए बंद रहेंगे. अन्य स्टाफ व शिक्षकों को हर दिन की तरह स्कूल पहुंचना होगा. एडिशनल डायरेक्टर एजुकेशन सुजाता मालिक की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से 11 जुलाई को भारी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. जिसे देखते हुए सभी एमसीडी स्कूल, एमसीडी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

उत्तराखंड में स्कूल बंद ​

वहीं, पहड़ों पर हो रही बारिश अब आफत की बरसात बनती जा रही है. उत्तराखंड राज्य में स्कूल को बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग ने राज्य में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है. राज्य के नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में काफी अधिक बरसात होने का अलर्ट जारी किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को मंगलवार को बंद रखने के आदेश दे दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: UPSSSC से लेकर RPSC तक यहां निकली है बंपर पद पर भर्ती, फटाफट कर दें अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI