DU Undergraduate Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के अलग-अलग कोर्स में प्रवेश के लिए प्रक्रिया चल रही है. इस बीच विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कहा है कि दूसरे चरण के लिए प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. छात्रों के सीयूईटी स्कोर (CUET Score) के आधार पर उन्हें कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा. उम्मीदवार एडमिशन से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए डीयू की आधिकारिक साइट पर भी नजर बनाए रखें.
दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एडमिशन के लिए दूसरा चरण 26 सितंबर से हो सकता है. वहीं, 10 अक्टूबर तक पहली कट ऑफ जारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि एडमिशन प्रोसेस के लिहाज से दूसरा चरण काफी महत्वपूर्ण होगा. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छात्रों को इस चरण में सीयूईटी स्कोर और कॉलेज कोर्स का रेफरेंस भरने का मौका प्रदान किया जाएगा. जिसके के आधार ये तय किया जाएगा की वह किस कॉलेज में दाखिला लेने के पात्र है.
पहली बार सीयूईटी का आयोजनबताते चलें की देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी और कई राज्य और प्राइवेट विश्वविद्यालयों के यूजी और पीजी कोर्स में दाखिले के लिए इस बार अलग-अलग प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है. इस बार करीब 90 विश्वविद्यालयों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के आधार पर ही दाखिला मिलेगा. जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी भी शामिल है. ऐसा प्रथम बार हो रहा है कि डीयू ने छात्रों के लिए नई प्रक्रिया अपनाई है.
परेशान न हों छात्रडीयू के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि छात्र एडमिशन के लिए सही कॉलेज और कोर्स के कॉम्बिनेशन का चुनाव करें और फॉर्म में दर्ज करें. साथ ही प्राथमिकता वाले कॉलेज के अलावा अन्य कॉलेजों का विकल्प भरें.
हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा को लेकर जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI