नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सेशन 2017-18 के लिए ग्रेजुएशन कोर्सेस की कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. स्टूडेंट्स कॉलेजों की कट-ऑफ लिस्ट डीयू की वेबसाइट http://www.du.ac.in/ पर देख सकते हैं. इस साल कई कॉलेजों की कट ऑफ में गिरावट दर्ज हुई है. एसजीटीबी खालसा कॉलेज ने बीएससी (ऑ) इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए सबसे ज्यादा 99.65 प्रतिशत की कट ऑफ रखी है.


डीयू की वेबसाइट पर मौजूद फहरिस्त के मुताबिक, आर्टस के विषयों में खालसा ने एक बार फिर सबसे से ज्यादा कट ऑफ तय की है. इस कॉलेज में बीए (ऑ) राजनीति विज्ञान में दाखिला लेने के लिए 99 फीसदी अंकों की आवश्यकता है.


मिरांडा हाउस कॉलेज में बीए (ऑ) अर्थशास्त्र के लिए 97.25 प्रतिशत तो रामजस कॉलेज और हंसराज कॉलेज में बीकॉम (ऑ) में 97.5 फीसदी की कट ऑफ है. पिछले साल सबसे ज्यादा कट ऑफ रामजस कॉलेज ने जारी की थी. कॉलेज ने बीकॉम (ऑ) के लिए 99.25 प्रतिशत, बीकॉम के लिए 98.75 फीसदी और अर्थशास्त्र (ऑ) के लिए 98.5 प्रतिशत कट ऑफ रखी थी.


डीयू के अलग-अलग कॉलेजों के कोर्सेस के लिए ढाई लाख से ज्यादा आवेदन आए थे. डीयू की दूसरी कट ऑफ एक जुलाई को आ सकती है. यहां देखें कट ऑफ


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI