DU UG Admission 3rd Merit List Today: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट आज यानी 10 नवंबर 2022 दिन गुरुवार शाम पांच बजे तक जारी होगी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने डीयू यूजी एडमिशन (DU UG Admission 2022) के लिए आवेदन किया हो वे तीसरी मेरिट रिलीज होने के बाद इस वेबसाइट पर देख सकेंगे. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – admission.uod.ac.in इस वेबसाइट पर लॉगिन करके कैंडिडेट्स तीसरी मेरिट सूची चेक कर सकते हैं.


डीयू ने की थी खाली सीटों की सूची जारी


दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पहले ही कोर्स की लिस्ट और कॉलेज वार खाली सीटों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दी थी. इसके पहले यूनिवर्सिटी ने दो दिन के लिए मिड एंट्री की सुविधा भी दी थी जिसके अंतर्गत फ्रेश एप्लीकेंट्स और वे कैंडिडेट्स जो अपग्रेडेशन चाहते हैं, आवेदन कर सकते थे. ये विंडो 5 से 7 नवंबर 2022 तक उपलब्ध की गई थी.


क्या कहना था डीयू का


इस बारे में डीयू का कहना था कि, मिड एंट्री की मदद से वे कैंडिडेट्स जो सीएसएएस फेज वन के लिए अप्लाई करने में असफल रहे या जो फेज टू पूरा नहीं कर पाए, वे सीएसएएस के तीसरे राउंड में भाग ले सकते हैं. हालांकि अब ये प्रक्रिया भी पूरी हो गई है और अब तीसरे राउंड की मेरिट लिस्ट रिलीज होनी है.


इस तारीख तक करनी होगी सीट एसेप्ट


तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को 11 नवंबर 2022 सुबह दस बजे से 13 नवंबर 2022 शाम 4.59 बजे तक एलॉटेड सीट एसेप्ट करनी होगी. डीयू के एडमिशन शेड्यूल के मुताबिक तीसरे राउंड के लिए एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 15 नवंबर 2022 शाम 4.59 बजे तक तय की गई है. ताजा जानकारियों के लिए कैंडिडेट समय-समय पर ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


इन सीटों को भी किया जाएगा शामिल


डीयू की तीसरी मेरिट लिस्ट के समय स्पोर्ट्स, ईसीए, सीडब्ल्यू और सप्लीमेंट्री कोटा की सीटों को भी शामिल किया जाएगा. स्पोर्ट्स और ईसीए के लिए कैंडिडेट्स को एडमिशन उनके सर्टिफिकेट, ट्रायल और सीयूईटी यूजी रिजल्ट के आधार पर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: CAT 2022 का मॉक टेस्ट रिलीज


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI