Delhi University Admission 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. जिन छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड सेंट स्टीफंस कॉलेज में बीए, बीकॉम और बीएससी प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वे अब कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट ststephens.edu पर कट-ऑफ लिस्ट चेक कर सकते हैं। इस साल कट-ऑफ पिछले साल की तुलना में ज्यादा है. बीए इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) में एडमिशन के लिए कट-ऑफ 99.5 फीसदी है.


बीए इंग्लिश के लिए कट- ऑफ 99 प्रतिशत है


फर्स्ट कट लिस्ट इतनी हाई है कि बीए (ऑनर्स) इतिहास सहित ज्यादातर कोर्सेज के लिए आवेदन करने वाले, छात्रों के कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक या उससे अधिक अंक होने चाहिए.  बीए प्रोग्राम और बीए अंग्रेजी के लिए कट-ऑफ 99 प्रतिशत है.वहीं बीएससी मैथ्स (ऑनर्स), फिजिक्स (ऑनर्स) और केमिस्ट्री (ऑनर्स) के लिए कट ऑफ क्रमश: 98.5 फीसदी, 97.99 फीसदी और 96.33 फीसदी है.


कॉलेज ने इस साल भी एंट्रेंस एग्जाम आयोजित नहीं किया


पिछले साल की तरह इस काल भी कॉलेज ने कोरोनोवायरस महामारी के कारण प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की और इंटरव्यू ऑनलाइन आयोजित किए गए . दिल्ली विश्वविद्यालय मेरिट-आधारित प्रवेश रखता है जो कट-ऑफ के आधार पर किया जाता है.


सेंट स्टीफंस कॉलेज हर साल एक अलग कट-ऑफ लिस्ट जारी करता है


सेंट स्टीफंस कॉलेज एक अलग कट-ऑफ सूची जारी करता है जिसमें 85 प्रतिशत वेटेज दिया जाता है, और शेष 15 प्रतिशत ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए दिया जाता है. महामारी से पहले, 15 प्रतिशत वेटेज एक लिखित परीक्षा और एक साक्षात्कार के बीच विभाजित किया जाता था. कॉलेज ईसाई उम्मीदवारों के लिए अपनी 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखता है.


ये भी पढ़ें


Punjab Police Recruitment 2021: IA और कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलो


Teachers Day 2021 Gift: इस टीचर्स डे पर अपने शिक्षक को दें यह खास गिफ्ट्स, टीचर हो जाएंगे खुश


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI