Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMIदिल्ली यूनिवर्सिटी ने संशोधित एकेडमिक कैलेंडर 2020 का नोटिफिकेशन किया जारी, यहां करें चेक
एबीपी न्यूज़ | 30 Apr 2020 11:52 AM (IST)
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इवन सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए एकेडमिक कैलेंडर को संशोधित कर जारी किया है.
DU modified academic calendar 2019-20: दिल्ली विश्वविद्यालय ने इवन सेमेस्टर के लिए शैक्षिक कैलेंडर 2019- 20 में कुछ बदलाव किया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी को यह बदलाव कोरोना वायरस की महामारी के लिए किये जाने वाले प्रयासों और देशव्यापी लॉकडाउन को देखते हुए करना पड़ा है. इससे संबंधित संशोधित शैक्षिक कैलेंडर 2019- 20 का नोटिफिकेशन दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस कैलेंडर के अनुसार दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इवन सेमेस्टर की कक्षाओं को 15 मई तक बढ़ा दिया है. इसके पहले इन क्लासेस को 28 अप्रैल तक चलाने के लिए शेड्यूल किया गया था. दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 3 मई तक लॉकडाउन कोविड – 19 की परिस्थितियों को देखते हुए शैक्षिक कैलेंडर में कुछ बदलाव किये गए हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार कक्षाएं 1 जनवरी 2020 से और प्रैक्टिकल परीक्षाएं 28 अप्रैल से शुरू होनी थी. वहीँ थ्योरी की लिखित परीक्षाएं 11 मई से आरंभ की जानी थी परन्तु उपरोक्त वर्णित परिस्थितयों के मद्देनजर इन तिथियों को आगे बढ़ा दिया गया है. इसकी जानकारी बाद में दी जायेगी. सभी संबंधित परीक्षार्थियों को इसके लिए निरंतर दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहना चाहिए. आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण और मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए मई-जून में आयोजित होने वाली सेमेस्टर परीक्षा को स्थगित कर दिया था तथा सभी विश्वविद्यालय परीक्षाओं का शेड्यूल कुछ समय बाद जारी किये जाने के बात भी कही गई थी. विदित हो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने मई-जून सेमेस्टर एंड परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा का फॉर्म जारी कर दिया है. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 15 मई 2020 है. जिन परीक्षाथियों को इन परीक्षाओं में शामिल होना है वे डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरें. हालांकि अभी परीक्षा शेड्यूल की घोषणा नहीं की गई है.