DU UG Admission 2021:दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, पहली कट-ऑफ लिस्ट के तहत एडमिशन के शुरुआती दिन यानी  सोमवार को 30000 आवेदन प्राप्त हुए. कई कॉलेजों के प्रिंसिपलों ने कहा कि उन्हें उन छात्रों से आवेदन प्राप्त हुए जिन्होंने उन विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जिनके लिए पूर्ण अंक नहीं मांगे गए थे.


7 बजकर 10 मिनट तक 30554 आवेदन प्राप्त हुए
बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 1 अक्टूबर को अपनी पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी की थी, जिसमें आठ कॉलेजों ने 10 कोर्सेज में एडमिशन के लिए परफेक्ट स्कोर की डिमांड की. यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के अनुसार शाम 7 बजकर 10 मिनट तक 30554 आवेदन प्राप्त हुए और 2286 को अप्रूव किया गया. लगभग 795 छात्रों ने भुगतान किया.


कॉलेजों की 70 हजार सीटों पर होना है एडमिशन
गौरतलब है कि डीयू से एफिलिएटेड कॉलेजों में लगभग 70,000 सीटों पर एडमिशन होने हैं. वहीं कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल की तरह इस साल भी एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित की जा रही है.
बता दें कि अलग-अलग कॉलेजों द्वारा अप्रूवल प्रोसेस 7 अक्टूबर 2021 को शाम 5 बजे पूरा किया जाएगा. स्वीकृत होने के बाद, कॉलेज प्रत्येक इंडीविजुअल कैंडिडेट प्रोविजनल एडमिशन जारी करेंगे.


DU एडमिशन 2021 के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
डीयू एडमिशन 2021 के लिए जिन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी उनमें कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट और बोर्ड परीक्षा सर्टिफिकेट,कैरेक्टर सर्टिफिकेट, कैटेगिरी प्रमाण पत्र, माइग्रेशन और ट्रांसफर सर्टिफिकेट और दो पासपोर्ट साइज के सेल्फ अटेस्टेड फोटो.  जो छात्र पात्र और इच्छुक हैं, वे दिल्ली यूनिवर्सिटी की  आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.
 ये भी पढ़ें


JEE Advanced 2021: प्रोविजनल आंसर-की 10 अक्टूबर को होगी जारी, यहां चेक करें लेटेस्ट अपेडट


AP ECET 2021:आंध्र प्रदेश ECET 2021 का रैंक कार्ड आज होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI