DSSB Recruitment 2021: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ( डीएसएसएसबी) ने 1809 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. बोर्ड ने इन भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जल्द ही इन पदों पर आवेदन शुरू हो जाएंगे. इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह बढ़िया मौका है. इच्छुक उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन भर सकते हैं. इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. फिलहाल बोर्ड ने इन भर्तियों के लिए परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया है.


भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें 


जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन 15 मार्च 2021 से शुरू हो जाएंगे. आवेदन की आखिरी तारीख 14 अप्रैल 2021 है. अभ्यर्थियों को 14 अप्रैल तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा. फिलहाल इसकी परीक्षा की तारीख तय नहीं है और बोर्ड आवेदन पूरे होने पर इस संबंध में सूचना जारी करेगा. अधिक जानकारी के लिए आप डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


आवश्यक शैक्षणिक योग्यता


इन अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है. हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन से लेकर विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स कर चुके युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में आपको विभिन्न पद और उनके लिए जरूरी योग्यता से संबंधित जानकारी मिल जाएगी.


आवेदन शुल्क व उम्र सीमा


इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को ₹100 आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी/एसटी/दिव्यांग कैटेगरी के अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. इसके अलावा सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है. उम्र की बात करें तो विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा है. 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक के अभ्यर्थी विभिन्न पदों पर आवेदन कर सकते हैं.


ऐसे करें आवेदन


इन पदों पर आवेदन 15 मार्च 2021 से शुरू हो जाएंगे. इच्छुक अभ्यर्थी दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं. यहां अभ्यर्थियों को भर्तियों से जुड़ी ज्यादा जानकारी और नोटिफिकेशन मिल जाएगा. आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़़ लें. आवेदन में गलती होने पर यह रिजेक्ट किया जा सकता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI