भारत समेत पूरी दुनिया बेरोजगारी की मार झेल रही है. युवाओं को नौकरी बड़ी मशक्कत से मिल रही है. खासतौर से उन युवाओं को नौकरी मिलने में ज्यादा दिक्कत आ रही है, जिन्होंने सिर्फ ग्रेजुएशन किया है. इसलिए अगर आप बीए, बीएससी, बीकॉम कर रहे हैं तो ये खबर आके लिए ही है. आप इन तीनों में से कोई भी कोर्स कर रहे हैं, तो इसके साथ यहां बताया गया कोई डिप्लोमा कोर्स भी कर लें. क्योंकि सिर्फ इस डिग्री में आपको कोई भी अच्छी प्राइवेट नौकरी नहीं मिलेगी.


फॉरेन लैंग्वेज में कोर्स


ग्रेजुएशन करते हुए हमारे पास लगभग तीन साल का समय तो रहता ही है, अगर इस दौरान आप अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ कोई फॉरेन गैंग्वेज भी सीख लें और उसमें डिप्लोमा ले लें तो आपको ग्रेजुएट होते ही एक अच्छी मोटी सैलरी वाली नौकरी मिल जाएगी.  दरअसल, आज रोजगार और व्यापार के लिए पूरी दुनिया के दरवाजे खुल रहे हैं, ऐसी स्थिति में ऐसे लोगों कि डिमांड ज्यादा है जिन्हें एक से ज्यादा भाषाएं आती हैं. अंग्रेजी के अलावा अगर आप कोई और विदेशी भाषा सीख लेते हैं तो आपके भविष्य के लिए ये शानदार कदम होगा. आप चाहें तो जर्मन, फ्रेंच, चाइनीज और कोरियन सीख सकते हैं.


ऑफिस मैनेजमेंट में डिप्लोमा


ग्रेजुएशन के दौरान ऑफिस मैनेजमेंट में डिप्लोमा कई छात्र करते हैं. जो छात्र ये कोर्स सही तरीके से पूरा कर लेते हैं, उन्हें ग्रेजुएशन के बाद एक अच्छी नौकरी मिल ही जाती है. यह कोर्स आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यमों से कर सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा फीस भी नहीं देनी होती है. आप चाहें तो ये कोर्स आप वीकेंड पर क्लासेस लेकर भी पूरा कर सकते हैं.


एडवांस कंप्यूटर का कोर्स


बिना कंप्यूटर जाने आप किसी भी ऑफिस में नौकरी नहीं कर सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपको ग्रेजुएशन के बाद अच्छी नौकरी मिले तो आपको ग्रैजुएशन के साथ एडवांस लेवल का कंप्यूटर कोर्स करना होगा. आज कल ज्यादातर कंपनियों को ऐसे लड़कों की तलाश रहती है जो एक्सल में मास्टर हों.


ये भी पढ़ें: गणित के ये मामूली सवाल आपका भी दिमाग हिला सकते हैं, जवाब दे दिया तो जीनियस माने जाएंगे


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI