नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) 400 टेक्नीशियन कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए तैयार है. इस वक्त इस विभाग में कुल 700 टेक्नीशियन काम कर रहे हैं. इस भर्ती को लेकर डीजीसीए के प्रमुख अरुण कुमार ने बताया कि नियामक सुरक्षा निरीक्षण, क्षमताओं को मजबूत करने के लिए ये भर्तियां करेगा. दरअसल, अरुण कुमार लगभग चार साल तक इस पद पर सेवा देने के बाद 28 फरवरी 2023 को रिटायर हो रहे हैं.

अपने कार्यकाल को लेकर उन्होंने कहा कि यह उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विमानन सुरक्षा में सुधार के लिए कैसे उनके कार्यकाल में कई ठोस कदम उठाए गए. हालांकि, स्पाइसजेट को लेकर उन्होंने कहा कि डीजीसीए को स्पाइसजेट के मामले में इंजन और सुरक्षा समेत अन्य कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा.

DGCA में कितने कर्मचारी हैं

टेक्नीशियन की बात करें तो डीजीसीए में इस वक्त कुल 700 टेक्नीशियन कार्यरत हैं. जबकि, 400 और टेक्नीशियन की भर्ती के बाद ये आंकड़ा 1100 तक हो जाएगी. पूरे कर्मचारियों की बात करें तो डीजीसीए में इस समय कुल 1300 कर्मी काम कर रहे हैं. कर्मचारियों को बढ़ाने के साथ साथ कार्यालयों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. ये संख्या 14 से बढ़ा कर 19 की जाएगी.

रैंकिंग में क्या हाल है डीजीसीए का

आपको बता दें डीजीसीए के प्रमुख अरुण कुमार ने बताया कि भारत ने विमानन सुरक्षा निगरानी रैंकिंग में 112वें स्थान से लंबी छलांग लगाते हुए 55वां स्थान हासिल कर लिया है. भाषा से बात करते हुए उन्होंने कहा, डीजीसीए ने अपने सालाना निगरानी कार्यक्रम में 4000 से ज्यादा बिंदुओं की जांच और रात्रि निगरानी की है. आपको बता दें अभी हाल ही में एयर इंडिया ने 5100 पायलट और केबिन क्रू के पदों पर रिक्तियों की घोषणा की थी. इन भर्तियों में 900 से अधिक पायलट और 4,200 के आसपास केबिन क्रू प्रशिक्षुओं को नौकरी मिलेगी. सबसे खुशी की बात ये है कि एयर इंडिया यह भर्ती इसी साल के अंत तक पूरा कर लेगी.

ये भी पढ़ें: Oldest School: ये हैं दुनिया के सबसे पुराने स्कूल, भारतीय गुरुकुल भी इसमें शामिल हैं


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI