Delhi University Round 1 Vacant List Out: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने सीएसएएस राउंड 1 की रिक्त सूची जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए आवेदन किया है और संबद्ध कॉलेजों में से किसी एक में सीट पाना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर राउंड 1 की रिक्त सूची देख सकते हैं.

ये विंडो 8 अगस्त तक खुली रहेगी. जबकि दूसरी डीयू सीएसएएस आवंटन सूची 10 अगस्त को जारी की जाएगी और उम्मीदवारों के पास अपने निर्धारित कॉलेज को स्वीकार करने के लिए 13 अगस्त तक का समय होगा. दूसरी सूची में अपने स्थान के लिए भुगतान करने के लिए उम्मीदवारों के पास 15 अगस्त तक का समय है. सीट आवंटन के दूसरे चरण के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय 17 अगस्त को खाली सीटों की लिस्ट जारी कर देगा. इसके बाद 22 अगस्त को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

Delhi University Round 1 Vacant List Out: किस तरह करें चेक

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर “रिक्त सीटें - सामान्य सीट आवंटन प्रणाली यूजी राउंड पर क्लिक करेंI
  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार की स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी.
  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार रिक्त सूची चेक करें.
  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार लिस्ट को डाउनलोड करें.
  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार लिस्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें.

डायरेक्ट लिंक के जरिए लिस्ट देखें

यह भी पढ़ें- इंडियन रेलवे में निकली 1300 से ज्यादा पद पर वैकेंसी, ये उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI