DU Admission 2023 First Merit List Released, What Next: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट या कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम 1 अगस्त के दिन जारी कर दिया था. इस सूची में कैंडिडेट्स को उनकी मेरिट के हिसाब से सीटें दी गई हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल का सीयूईटी यूजी 2023 दिया था, वे डीयू के पोर्टल से मेरिट लिस्ट चेक करके ये जान सकते हैं कि उन्हें कौन सा कॉलेज एलॉट किया गया है. ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि मेरिट लिस्ट रिलीज होने के बाद आगे का प्रोसेस क्या रहेगा. जानते हैं इस बारे में डिटेल में.


सबसे पहले करें सीट स्वीकार


मेरिट लिस्ट चेक करने के बाद ये जान लें कि आपको कौन सी सीट दी गई है और उसे स्वीकार करें. इसके लिए लास्ट डेट है 4 अगस्त. कल शाम 4.59 बजे तक अपनी सीट स्वीकार कर लें. कॉलेज कैंडिडेट्स के एप्लीकेशन को 5 अगस्त शाम 4.59 तक चेक करके प्रोसेस कर देगा.


इसके बाद भरें फीस


आपको जो कॉलेज या जो सीट दी गई है उसे स्वीकार करने के बाद अगला चरण है रिपोर्ट करना और फीस भरना. इसके लिए समय तय किया गया है 6 अगस्त 2023. इस तारीख को शाम 4.59 बजे तक आपको दिए गए कॉलेज में जाकर फीस जमा कर देनी है. अगर आपको कई सीटें दी गई हैं तो कोई एक सीट चुनें और उसमें एडमिशन के लिए आगे बढ़ें.


अगर नहीं लेना है एडमिशन


बता दें कि फीस न भरने की दिशा में कैंडिडेट का एडमिशन खारिज हो जाएगा. इसके बाद खाली पड़ी सीटों की सूची 7 अगस्त को 5 बजे तक जारी कर दी जाएगी. इसे du.ac.in पर लॉगइन करके चेक कर सकते हैं. इसे बाद 7-8 अगस्त को वे अपनी प्रिफरेंस को री-ऑर्डर कर सकते हैं. यानी कहां एडमिशन लेना ज्यादा प्रिफर करेंग ये बात फॉर्म में लिख सकते हैं.


इन डेट्स पर आएगी दूसरी और तीसरी लिस्ट


बचे हुए कैंडिडेट्स और सीटों के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट 10 अगस्त 2023 के दिन शाम को पांच बजे रिलीज होगी. इसे 13 अगस्त तक स्वीकार करना है और 15 अगस्त तक फीस भरनी है.


खाली सीटें 17 अगस्त के दिन रिलीज होंगे. इसके बाद तीसरी मेरिट लिस्ट 22 अगस्त के दिन जारी होगी. इसे 24 अगस्त तक स्वीकार किया जा सकता है और 26 अगस्त तक पेमेंट करना होगा. यूजी कोर्सेस के लिए एकेडमिक सेशन 16 अगस्त के दिन शुरू हो जाएगा. 


यह भी पढ़ें: CAT 2023 एग्जाम की तैयारी करने में ये टिप्स आएंगे बेहद काम 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI