Colleges Admission Schedule: अब जब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2022 के नतीजे आ गए हैं, तो अगला कदम किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने का है. किसी भी विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए पहले छात्रों को उस यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद विश्वविद्यालय मेरिट लिस्ट और कट ऑफ जारी करेंगे, जिसके बाद उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा.

एडमिशन प्रोसेस में शामिल होने वाले ज्यादातर विश्वविद्यालयों ने काउंसलिंग प्रक्रिया का ऐलान कर दिया है. बीएचयू, एएमयू, जेएनयू और श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ने अभी तक अपनी प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा नहीं की है. आइए जानते हैं बाकी बचे विश्वविद्यालयों के लिए आवेदन और प्रवेश तारीखों के बारे में

जामिया मिल्लिया इस्लामिया: विश्वविद्यालय 10 स्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए 26 सितंबर को सीयूईटी-यूजी स्कोर के आधार पर अपनी पहली मेरिट सूची जारी करेगा.  छात्र 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक एडमिशन ले पाएंगे. दूसरी मेरिट लिस्ट 6 अक्टूबर को जारी की जाएगी. जिसके लिए 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच एडमिशन लिया जा सकेगा. तीसरी सूची 17 अक्टूबर तक जारी की जाएगी और छात्रों को प्रवेश के लिए दो दिन का समय मिलेगा, जोकि 20 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक एडमिशन ले सकेंगे.

दिल्ली विश्वविद्यालय: कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) या प्रवेश आवेदन प्रक्रिया का पहला चरण 10 अक्टूबर को खत्म होगा. दूसरा चरण 26 सितंबर से 10 अक्टूबर तक चलेगा मेरिट लिस्ट 10 अक्टूबर तक घोषित की जाएगी. डीयू ने अभी तक ये नहीं बताया है कि वो कितनी मेरिट लिस्ट जारी करेगा.

पांडिचेरी विश्वविद्यालय: यहां CUET 2022 स्कोर के माध्यम से एडमिशन प्रोसेस चल रही है. अस्थायी प्रवेश कैलेंडर जारी किया गया है जिसमें 6 अक्टूबर को मेरिट सूची जारी की जाएगी. दूसरी सूची 11 अक्टूबर को और तीसरी 14 अक्टूबर को जारी होगी. शैक्षणिक सत्र 17 अक्टूबर से शुरू होगा. 

हैदराबाद विश्वविद्यालय: विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर है. इसके लिए वेबसाइट mgahvcuet.samarth.edu.in पर जानकारी ली जा सकती है. मेरिट सूची जारी होने की तारीखों का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है. कक्षाएं एक नवंबर से अस्थायी रूप से शुरू होंगी. 

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय: प्रवेश CUET (UG) स्कोर के आधार पर होगा. उम्मीदवार 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है, और एससी, एसटी वर्ग के लिए 100 रुपये है. रजिस्ट्रेशन पूरे होने के बाद, विश्वविद्यालय 10 अक्टूबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी करेगा. शैक्षणिक सत्र 1 नवंबर से शुरू होगा. 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय: प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और 10 अक्टूबर तक चलेगी। काउंसलिंग प्रक्रिया 11 अक्टूबर से 4 नवंबर तक होगी। विश्वविद्यालय प्रवेश के लिए सीयूईटी सामान्यीकृत स्कोर पर विचार करेगा और शैक्षणिक सत्र 10 नवंबर से शुरू होगा। .

विश्व भारती विश्वविद्यालय: उम्मीदवारों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर है. इसके बाद एक मेरिट लिस्ट, काउंसलिंग की जाएगी. यह पूरी प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक चलेगी. शैक्षणिक सत्र एक नवंबर से शुरू होगा. 

असम विश्वविद्यालय: उम्मीदवार अलग-अलग आवेदनों में ज्यादा से ज्यादा दो कोर्स का चयन कर सकते हैं. प्रवेश केवल CUET स्कोर के आधार पर होगा. कोई अलग प्रवेश नहीं होगा, विश्वविद्यालय ने जानकारी दी कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर है, मेरिट सूची 27 अक्टूबर को प्रकाशित की जाएगी. 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एडमिशन होंगे. कक्षाएं 1 नवंबर से शुरू होंगी.

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय: सबसे पहले, उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन करना होगा. आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 सितंबर है. ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक जमा करने के बाद, प्रवेश कमेटी दस्तावेजों का सत्यापन करेगी. चयनित उम्मीदवारों को शुल्क जमा करने के लिए एक ईमेल द्वारा सूचित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ONGC Recruitment: ओएनजीसी में 871 पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें- योग्यता, सैलरी और आवेदन का तरीका

Delhi University Webinar: अब एडमिशन लेने में नहीं होगी दिक्कत, मदद के लिए वेबिनार आयोजित करेगा DU


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI