Delhi University B.Tech Admission 2023 Registration: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने हाल ही में तीन नये बीटेक प्रोग्राम लॉन्च किए हैं. इन तीनों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इन कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हों, वे डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – engineering.uod.ac.in. ये तीन नई ब्रांच हैं – बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग और बीटेक इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग.


ये है लास्ट डेट


इन कोर्स के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 जुलाई 2023 है. इस तारीख को रात 11.59 तक फॉर्म भरा जा सकता है. ये भी जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. वे कैंडिडेट्स जो बीटेक कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हों, वे ऊपर बतायी गई यूओडी बीटेक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.


कौन है आवेदन के लिए योग्य


इन कोर्स में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पहली बार में 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही उसके पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स विषय होने चाहिए और इंग्लिश एक विषय के तौर पर जरूर होनी चाहिए. एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को जेईई मेन 2023 का एप्लीकेशन नंबर, एप्लीकेंट का नाम और डेट ऑफ बर्थ आदि भरना होगा.


देना होगा इतना शुल्क


आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 1500 रुपये शुल्क देना होगा. ये शुल्क यूआर/ओबीसी – एनसीएल/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए है और 1200 रुपये शुल्क एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए है. ये तीनों प्रोग्राम फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी के अंतर्गत आते हैं.


ऐसे करें अप्लाई



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी engineering.uod.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर DU B.Tech Admission 2023 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर खुद को रजिस्टर करें और अपने एकाउंट में लॉगिन करें.

  • एक बार ये प्रोसेस पूरा होने पर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • अब फीस का पेमेंट करें और सबमिट पर क्लिक कर दें.

  • इसी के साथ आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा.

  • इसकी हार्डकॉपी निकालकर रख लें.


रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: KGMU से लेकर RPSC तक यहां निकली है बंपर पद पर भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI