Delhi Teacher Recruitment 2020: दिल्ली एजुकेशन डिपार्टमेंट ने गेस्ट टीचर के विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो टीजीटी, पीजीटी और स्पेशल एजुकेशन टीचर के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – edudel.nic.in. आपकी जानकारी के लिए बता दें इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2020 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से संस्थान की कुल 128 सीटों को भरा जाएगा. इस बात का भी ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन करने के अलावा अप्लाई करने का दूसरा कोई तरीका नहीं है. अगर आप किसी और माध्यम से फॉर्म भरेंगे तो फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा.


महत्वपूर्ण तारीखें –


दिल्ली एजुकेशन डिपार्टमेंट के टीचर पदों पर ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि – 01 दिसंबर 2020


दिल्ली एजुकेशन डिपार्टमेंट के टीचर पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम की तिथि – 10 दिसंबर 2020


अन्य जानकारियां –


पीजीटी पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीएड किया हो.


इस पद के लिए अगर आयु सीमा की बात करें तो आयु 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट का प्रावधान भी है.


इसी प्रकार टीजीटी पदों पर आवेदन के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो.


टीजीटी पदों के लिए अगर आयु सीमा की बात करें तो अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष तय की गई है. यहां भी आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी.


सैलरी –


गेस्ट टीचर के इन पदों पर सैलरी प्रतिदिन के हिसाब से मिलेगी. अगर आप पीजीटी पदों के लिए चयनित होते हैं तो आपकी प्रतिदिन सैलरी होगी 1445 रुपए. इसी तरह अगर आप टीजीटी पदों के लिए सेलेक्ट होते हैं आपको प्रतिदिन 1403 रुपए के हिसाब से सैलरी मिलेगी. अन्य विषयों में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


IAS Success Story: हमेशा टॉप करने वाली सौम्या ने UPSC में भी बनाए रखा यह क्रम और पहली बार में बनीं टॉपर

AEGCL Recruitment 2020: मैनेजर के 341 पदों के लिए करें अप्लाई और पाएं महीने के एक लाख तक कमाने का मौका

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI