Delhi Sports School Admissions 2023: देश की राजधानी दिल्ली में बीते वर्ष शुरू हुए दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में दाखिला लेने के लिए अब छात्रों के पास ज्यादा समय नहीं बचा है. जो छात्र-छात्राएं शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए इस स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं वह जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट dsu.ac.in के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करने की अंतिम तारीख 10 फरवरी है. वहीं, दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की तरफ से स्कूल और दाखिले की जानकारी के लिए छह फरवरी को एक वेबिनार का आयोजन भी किया जा रहा है. दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित वेबिनार में स्कूल में दाखिले को लेकर सभी जानकारी दी जाएगी. अगर किसी का कैसा भी सवाल हो तो वह इस वेबिनार के माध्यम से अपनी शंका दूर कर सकता है. वेबिनार में हर सवाल का समाधान किया जाएगा. स्कूल में कक्षा 6 से लेकर 09 तक दाखिला स्पोर्ट्स स्किल ओरिएंटेड टेस्ट से ही मिलेगा. खेल ही पढ़ाई सिद्धांत पर चलने वाले इस स्कूल में विद्यार्थियों को एडमिशन के बाद 10 खेलों में विश्व स्तरीय कोचिंग की सुविधा मिलेगी.
बॉक्सिंग, बैडमिंटन, तीरंदाजी, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, कुश्ती, लॉन टेनिस, भारोत्तोलक 10 खेलों में शामिल हैं. इसके अलावा निदेशालय ने ये भी स्पष्ट किया है कि इस स्कूल में छात्र जिस क्लास के लिए आवेदन करेगा, उसका उससे पिछली क्लास में पास होना आवश्यक है. इस स्कूल में दाखिले के लिए प्रक्रिया 23 जनवरी को शुरू हो गई थी.
कैसे करें अप्लाईआवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इस आधिकारिक वेबसाइट dsu.ac.in/registration पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. आवेदन पूरे हो जाने के बाद चयनित छात्रों को उनके मोबाइल नंबर पर प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
UPSC Preparation Tips: इस तरह करें मॉक टेस्ट बेस्ड तैयारी, फिर ज्यादा मुश्किल नहीं होगा IAS बनना
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI