डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन, दिल्ली सरकार ने 25 प्रतिशत कोटे के तहत नर्सरी एडमिशन 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. जो आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / डिसएडवांटेज ग्रुप (ईडब्ल्यूएस / डीजी) और विकलांग बच्चों के कोटे में आते हैं, वे एंट्री लेवल की कक्षाओं में जिसमें नर्सरी या प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी, या केजी और कक्षा 1 शामिल हैं में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि 2021-22 नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन पूरा करने की अंतिम तिथि 15 मई 2021 है. कम्प्यूटरीकृत ड्रा के लिए तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुए अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला किया गया है.
दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2021 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
1-स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2-होम पेज पर 2021-22 एडमिशन टैब पर क्लिक करें.
3-लॉगिन पेज पर रजिस्टर करें और आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
4- नर्सरी एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
5-फाइनल सबमिशन टैब पर क्लिक करें.
दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2021 के लिए ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स करें अपलोड
नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले माता-पिता को प्रवेश प्रक्रिया के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की कॉपीज अपलोड करना आवश्यक है. अपलोड किए जाने वाले दस्तावेजों में छात्र की पासपोर्ट आकार की तस्वीर, माता-पिता / अभिभावक की पासपोर्ट आकार की फोटो, परिवार की तस्वीर (माता, पिता और बच्चे), एड्रेस प्रूफ, स्टूडेंट का जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड शामिल हैं. ये सभी डॉक्यूमेंट्स एप्लीकेशन फॉर्म के साथ ही अपलोड करें और फॉर्म जमा कर दें.
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कारगिल डिविजन के 10वीं, 11वीं और 12वीं के नतीजे किए घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI