Delhi Government Issues Guidelines For Schools: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार पारा बढ़ रहा है. आने वाले दिनों में तेज गर्म हवाएं चलने का भी अनुमान है. ऐसे में यहां के स्कूली बच्चों को बढ़ते पारे की मार से बचाने के लिए दिल्ली गवर्नमेंट के डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन ने स्कूलों के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं. इनका मुख्य उद्देश्य ये है कि बच्चों को गर्मी से होने वाली समस्याओं और बीमारियों से बचाया जा सके. सभी स्कूलों को इन निर्देशों का पालन सख्ती से करना है. जानते हैं किन बातों का रखना होगा ध्यान.


इन बातों का रखें ध्यान



  • पीने के लिए साफ पानी हमेशा उपलब्ध रहे.

  • सेकेंड शिफ्ट के दौरान असेम्बली करना टालें.

  • क्लास के दौरान बच्चों को अतिरिक्त वॉटर ब्रेक दिए जाएं.

  • सूरज की किरणों बचाव के उपाय बच्चों को बताए जाएं.

  • बच्चों को धूप में सिर ढ़कने के लिए कहा जाए.

  • अगर किसी बच्चे को गर्मी की वजह से कोई स्वास्थ्य समस्या होती है तो उसकी सूचना पास के अस्पताल या हेल्थ फैसिलिटी में दी जाए.


40 के पार पहुंचता है पारा


एजुकेशन डिपार्टमेंट ने इस बारे में कहा कि दिल्ली का पारा हर साल गर्मियों में 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो जाता है. ऐसे में बच्चों खासकर छोटे बच्चों को तपती गर्मी से बचाना बहुत जरूरी हो जाता है. उन्हें स्कूल में पढ़ाई करते वक्त किसी तरह की दिक्कत न हो, ये जरूरी है. बता दें कि कल मंगलवार के दिन राजधानी में टेम्परेचर 36.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था.


क्या लिखा है डीओई सर्कुलर में


डीओई सर्कुलर में आगे लिखा है कि नेशनल कैपिटल में तापमान बढ़ने से हीट रिलेटेड बहुत सी समस्याएं जैसे एग्जॉशन, डिहाइड्रेशन, डायरिया, वॉमिटिंग वगैरह हो जाती हैं. ये दिक्कतें सभी को होती हैं लेकिन बच्चे छोटे और नाजुक होते हैं और उन्हें बीमारी का खतरा ज्यादा रहता है इसलिए उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाना हर स्कूल हेड का काम है. छात्रों की सुरक्षा स्कूल हेड की जिम्मेदारी होनी चाहिए.


यह भी पढ़ें: तपती गर्मियों के कारण यहां जल्द होंगी समर वैकेशन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI