DD Bihar will broadcast teaching Programme 2020: देश में कोरोना संकट के चलते किये गए लॉक डाउन से सभी स्कूल बंद पड़े हुए हैं. बंद पड़े स्कूलों की वजह से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गयी है. बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने अपने हाई स्कूल के छात्रों के लिए 20 अप्रैल से दूरदर्शन पर पढ़ाई की व्यवस्था किया है. इसके लिए बिहार का शिक्षा विभाग दूदर्शन के डीडी बिहार चैनल के माध्यम छात्रों के पढ़ाई की व्यवस्था किया है.


दूरदर्शन पर 9वीं और 10वीं कक्षा (हाई स्कूल) के छात्रों के पढ़ाई का यह प्रसारण डीडी बिहार चैनल से जुड़े डीटीएच चैनल के माध्यम से सीधे किया जाएगा. दूरदर्शन पर 9वीं और 10वीं कक्षा (हाई स्कूल) के छात्रों की पढ़ाई का यह प्रसारण सुबह 11:00 बजे से लेकर 12:00 तक किया जाएगा. दूरदर्शन पर इस एक घंटे के दौरान 9वीं और 10वीं कक्षा से सम्बंधित पाठ्यक्रमों के अनुसार छात्रों को पढ़ाया जाएगा. छात्रों को पाठ्यक्रम का स्टडी मटेरियल भी हिंदी की अति सरल और सुबोध भाषा में प्रदान किया जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार का शिक्षा विभाग 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए पहले से ही ‘मेरा विद्यालय मेरा मोबाइल’, दीक्षा एप, ज़ूम एप तथा वाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर रहा है.

डीपीओ तथा बीईओ के द्वारा इन ऑनलाइन कक्षाओं एवं दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाली कक्षाओं की निगरानी की भी व्यवस्था बनाई गयी है. इन अधिकारियों को प्रतिदिन इन कक्षाओं में उपस्थित छात्रों की उपस्थिति रिपोर्ट भी मुख्यालय को भेजना अनिवार्य किया गया है.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI