Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMIभारत में सबसे पहले सूरज किस राज्य में उगता है? जानें- जनरल नॉलेज से जुड़े ऐसे ही 10 सवाल-जवाब
एबीपी न्यूज़ | 29 Jun 2019 09:52 AM (IST)
आप किसी भी विषय की पढ़ाई कर रहे हैं या फिर आप नौकरी कर रहे हैं. हर चीज के बारे में सामान्य जानकारी रखने से न सिर्फ आपके व्यक्तित्व में निखार आता है बल्कि आप दूसरों से अलग भी हो जाते हैं. इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए हम रोज लेकर आते हैं भूगोल, विज्ञान, इतिहास सहित अन्य क्षेत्रों से जुडे़ हुए जनरल नॉलेज के 10 जरूरी सवाल और उनके जवाब. पढ़ें यहां.
आज के समय में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर पाना काफी कठिन है. अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं या फिर अपना जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो आपको हर जानकारी से अपडेट रहना जरूरी है. इसीलिए एबीपी न्यूज आपके लिए लाया है करेंट अफेयर्स और इतिहास से जुड़े कुछ चुनिंदा सवाल जो आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में मदद करेगा. जानें- जनरल नॉलेज से जुड़े आज के 10 सवाल-जवाब: प्रश्न-1) नीति आयोग के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) कौन हैं? अमिताभ कांत 2. जून 2019 में किस भारतीय को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की मेंबरशिप दी गई है? नरेंद्र बत्रा 3. वर्साय की संधि पर हस्ताक्षर के साथ पहले विश्व युद्ध का अंत कब हुआ था? 28 जून 1919 4. 'ट्रूय कलर्स' किस आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की आत्मकथा है? एडम गिलक्रिस्ट 5. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है? अरुणाचल प्रदेश 6. पोंगल किस भारतीय राज्य का एक प्रमुख त्यौहार है? तमिलनाडु 7. 1939 में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाष चंद्र बोस ने किस पार्टी की स्थापना की? फॉरवर्ड ब्लॉक 8. भारत में पहली बार ब्लैक बजट कब पेश किया गया था? 1973-74 9. दिल्ली को भारत की राजधानी कब बनाया गया था? 1911 10. भारत में किसके वेतन पर कोई आयकर नहीं लगता है? राष्ट्रपति जनरल नॉलेज के ऐसे ही सवालों के लिए जुड़े रहे एबीपी न्यूज के साथ.