CUET PG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 1 जून से 10 जून 2023 के बीच अगले शैक्षणिक सत्र के लिए पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करेगी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च 2023 के मध्य में शुरू हो जाएगी. इस साल CUET-PG के जरिए पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए 30 से ज्यादा सेंट्रल यूनिवर्सिटी शामिल हुए थे.


विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के चेरामन एम जगदीश कुमार ने बुधवार को कहा कि परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च माह के बीच में शुरू हो जाएगी. यूजीसी अध्यक्ष ने आगे कहा कि सीयूईटी-पीजी स्कोर का इस्तेमाल करके छात्र पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में कई विश्वविद्यालयों में प्रवेश ले सकेंगे. ये छात्रों के लिए एक अच्छा अवसर होगा. उन्होंने कहा कि यह सीयूईटी-पीजी का दूसरा संस्करण होगा. इस साल 30 से अधिक केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने पोस्ट ग्रेजुएशन प्रवेश के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था.


1 अगस्त से शुरू होगा सत्र
अंडर ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश के लिए सीयूईटी का आयोजन 21 मई से लेकर 31 मई 2023 के बीच किया जाना है. इस साल सीयूईटी-यूजी में 90 से ज्यादा विश्वविद्यालय शामिल हुए थे. सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए नतीजे जुलाई 2023 के प्रथम सप्ताह में जारी किए जाएंगे. जबकि सीयूईटी-यूजी के परिणाम जून 2023 के तीसरे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे. यूजीसी के चेयरमैन की मानें तो इस साल 1 अगस्त 2023 तक शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा.  


एडवांस्ड कैलेंडर जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं के लिए एक एडवांस्ड कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) का पहला चरण 24 से 31 जनवरी तक और दूसरा चरण 6 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा मेडिकल में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) 7 मई से कराए जाएंगे.


यह भी पढ़ें-


​​GATE 2023 Admit Card: इस दिन जारी होंगे GATE 2023 परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहां जानें क्या है अपडेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI