Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMICUCET-2020: सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 के आवेदन की अंतिम तिथि फिर से बढ़ी, अंतिम तिथि 23 मई
एबीपी न्यूज़ | 24 Apr 2020 07:54 AM (IST)
सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET-2020) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 23 मई कर दिया गया है.
Central Universities Common Entrance Test 2020: सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीयूसीईटी) 2020 में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 23 मई 2020 कर दिया गया है. सीयूसीईटी-2020 में यह दूसरा मौका है जब ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है. बार –बार आवेदन की अंतिम तिथियों को बढ़ाने का मुख्य कारण कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने हेतु 03 मई 2020 तक किया गया लॉक डाउन-2. इसके पहले लॉक डाउन -1 में आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 25 अप्रैल 2020 किया गया था. इसी के साथ यह भी बता दें कि सीयूसीईटी-2020 में ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 16 मार्च 2020 से की गयी थी. वहीँ नई परीक्षा तिथियों को लेकर अभी कोई जानकारी प्रदान नहीं की गयी है. आपकी जानकारी को थोड़ा अपडेट करते हुए बता दें कि सीयूसीईटी नामक इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल लेवल पर किया जाता है. सीयूसीईटी के इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्रों को देश के 14 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों एवं 04 राज्य स्तरीय विश्वविद्यालययों के स्नातक, परास्नातक, एमफिल एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है. इस सीयूसीईटी-2020 का आयोजन केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान द्वारा किया जा रहा है. सीयूसीईटी (CUCET)-2020 का परीक्षा पैटर्न: सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा का क्वेश्चन पेपर इंग्लिश माध्यम में ही दिया जाएगा. इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होती है. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है. अभ्यर्थी को प्रत्येक सही उत्तर पर 01 अंक प्रदान किया जाएगा जबकि प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिए जाएँगे. सीयूसीईटी का क्वेश्चन पेपर दो भागों (A & B) में विभाजित होता है जिसमें 100 मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन्स पूछे जाते हैं.