Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMICTET 2020: आवेदन करने की आखिरी तारीख अब 2 मार्च तक बढ़ी
अजातिका सिंह | 21 Feb 2020 10:23 PM (IST)
अगर आप भी केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक बनना चाहते हैं और अब तक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके थे तो आपके लिए सीबीएसई ने एक और मौका दिया है.
नई दिल्लीः सीबीएसई सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट सीटेट जुलाई 2020 (CBSE CTET 2020) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और इसकी अंतिम तारीख को अब 24 फरवरी 2020 से बढ़ा कर 2 मार्च कर दिया गया है वहीं फीस 5 मार्च, 3:30 बजे तक भरी जा सकती है. सीटेट जुलाई 2020 के लिए जनरल/ओबीसी श्रेणी को 1 हज़ार रुपए फीस देनी होगी. SC/ST और दिव्यांग श्रेणी को 500 रुपए फीस अदा करनी होगी. फीस में बदलाव के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखें. सीटेट की परीक्षाएं इस वर्ष 5 जुलाई (रविवार) को देशभर के 112 शहरों में आयोजित की जाएंगी. अगर आप भी केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक बनना चाहते हैं और अब तक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके थे तो आपके लिए सीबीएसई ने एक और मौका दिया है. केंद्रीय विद्यालय में निकली वैकेंसी में बिना सीटेट की परीक्षा पास किए कोई भी कैंडिडेट अप्लाई नहीं कर सकता है. आवेदन करने के लिए सीटेट की वेबसाइट पर जाएं https://ctet.nic.in/webinfo/Public/Home.aspx इन आसान तरीकों से सीटेट में अप्लाई करें- सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और होम पेज पर पहुंच कर ' अप्लाई' ऑप्शन चुनें. अब नए पेज पर जाकर कैंडिडेट को अपनी पर्सनल डिटेल भरनी हैं जिसमें पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर अलग से अपलोड किया जाएगा. इसके बाद ' जमा ' यानि कि ' सबमिट ' पर क्लिक कर दें और फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर के प्रिंट भी ज़रूर कर लें. सीटेट में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के अंदर ही होनी चाहिए. उम्मीदवार को 12 वीं पास होने के साथ साथ B.ED की डिग्री होना भी आवश्यक है.