CSIR-UGC NET -2020: सीएसआईआर-यूजीसी नेट अभ्यर्थियों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बड़ी राहत दी है. यह राहत एनटीए ने लॉकडाउन को देखते हुए अभ्यर्थियों को दिया है. इसके तहत अब अभ्यर्थियों को सीएसआईआर-यूजीसी नेट में बिना जाति प्रमाण पत्र और रिजल्ट प्रमाण पत्र के ही आवेदन करने की अनुमति प्रदान कर दिया है.

एनटीए की अनुमति सम्बन्धी यह जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के द्वारा किए गए एक ट्वीट के माध्यम से पता चली है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके द्वारा एनटीए के डायरेक्टर जनरल (डीजी) को सलाह दिया गया है कि अभ्यर्थियों को उनके फोटो और स्कैन हस्ताक्षर के अतिरिक्त बाकी प्रमाण पत्र अपलोड करने की छूट प्रदान की जाए. उन्होंने यह ट्वीट शनिवार को किया था.

इस मामले में एनटीए द्वारा भी एक प्रेस नोटिस जारी किया गया है. जिसमें यह कहा गया है कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें यूजीसी नेट में आवेदन करने के लिए लॉक डाउन के कारण जाति प्रमाण पत्र (एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी) या परीक्षाफल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने में समस्या आ रही है वे अभ्यर्थी बगैर इन प्रमाण पत्रों के ही अपना आवेदन कर सकते हैं.

एक नजर यूजीसी नेट 2020 पर

आपको ज्ञात ही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी प्रतिवर्ष दो बार (दिसंबर + जून में) यूजीसी नेट की परीक्षाएं आयोजित करवाता है. इसी क्रम में जून -2020 में आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 16 मार्च 2020 से हुयी थी. इसके पश्चात कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया जिसके चलते आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 16 मई 2020 तक बढ़ा दी गयी है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI