CSIR UGC NET 2023 Registration Begins: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है. एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ये रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस दिसंबर 2022 और जून 2023 सेशन के लिए शुरू कर दिया है. वे कैंडिडे्स जो सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – csirnet.nta.nic.in.

Continues below advertisement

इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई

ऑफिशियल शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 10 अप्रैल 2023 है. इसके लिए करेक्शन विंडो 12 अप्रैल के दिन खुलेगी और 18 अप्रैल 2023 के दिन बंद हो जाएगी. जहां तक परीक्षा आयोजन की बात है तो परीक्षा का आयोजन 6, 7 और 8 जून 2023 के दिन किया जाएगा.

इन आसान स्टेप्स से भर सकते हैं फॉर्म

  • इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाना होगा – ugcnet.nta.nic.in.
  • यहां जाएं और होमपेज पर CSIR UGC NET Exam नाम का जो लिंक दिखे उस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, जिस पर कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.
  • डिटेल डालें और सबमिट कर दें.
  • अब जो पेज खुले उस पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान कर दें.
  • इसके बाद सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा.
  • अब कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें और उसकी हार्डकॉपी निकालकर रख लें. ये भविष्य में आपके काम आ सकती है.
  • एनटीए इस बार दिसंबर 2022 और जून 2023 सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन कंबाइन रूप से कर रही है.

आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: ऐसे फाइनल होता है बोर्ड परीक्षा का एक पेपर 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI