CSEET 2020 result: द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ कंपनी (आईसीएसआई) आज यानी 17 सितंबर 2020 को कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव की प्रवेश परीक्षा (सीएसईईटी) का रिजल्ट जारी होगा. यह रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जारी करेगा. जो स्टूडेंट्स 27 और 31 अगस्त 2020 को आयोजित होने वाली CSEET 2020 {सीएसईईटी 2020} की परीक्षा में शामिल हुए थे. वे CSEET 2020 के नतीजे जारी होने के बाद चेक कर सकेंगें. यह रिजल्ट आईसीएसआई अपनी अधिकारिक वेबसाइट www.icsi.edu पर दोपहर दो बजे रिजल्ट जारी करेगी.


आपको बतादें कि द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ कंपनी ने CSEET 2020  परीक्षा का आयोजन 27 और 31 अगस्त 2020 को किया गया था. द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ कंपनी ने फर्स्ट एवर कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट { fist-ever CS Executive Entrence Test } 27 अगस्त को आयोजित किया गया जो स्टूडेंट्स इस तारीख को इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे. उनकी परीक्षा दो दिन बाद 31 अगस्त 2020 को हुई. अब उनका रिजल्ट आज 2.00 बजे जारी किया जाएगा.


 CSEET Result 2020: कैसे करें चेक




  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iedu को लॉग इन करें.

  • ‘CSEET 2020 result’ लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद login credentials पर दी गई सूचना को डाल कर सबमिट करें.

  • सबमिट करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट आ जायेगा.


विदित है कि CSEET- कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट एक साल में दो बार आयोजित की जाती है. दूसरी बार की परीक्षा 21 नवंबर 2020 को आयोजित की जायेगी. CSEET के चौथे पेपर में 50 मार्क्स लाना होगा. इसमें करेंट अफेयर्स, प्रिजेन्टेशन और कम्युनिकेशन स्किल की परीक्षा होती है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI