CSEET 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने सीएसईईटी नवंबर परीक्षा 2020 के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. कोरोना के कारण इस बार यह परीक्षा रिमोट प्रॉक्टर्ड मैथ्ड से होगी. इसके लिए कैंडिडेट्स को कुछ खास इंतजामात करने होंगे तभी उन्हें घर से परीक्षा देने की परमीशन मिलेगी. क्या हैं ये नियम आगे जानते हैं.


इस साल की सीएसईईटी नवंबर परीक्षा 21 नवंबर 2020 को आयोजित होगी. महामारी के कारण परीक्षा घर से देने की परमीशन तो संस्थान ने दी ही है साथ ही इस बार के लिए वीवा वॉएस भी कैंसिल कर दिया गया है. यह सिर्फ वन टाइम मेजर के रूप में किया गया है और नवंबर सीएसईईटी परीक्षा से भी वीवा वॉएस हटाया गया है.


इस बारे में संस्थान का कहना है कि कैंडिडेट्स अपने लैपटॉप/डेस्कटॉप/ आदि से अपने घर से ही या दूसरी जिस भी जगह से उन्हें सुविधा हो, परीक्षा दे सकते हैं. इस साल का सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट कोरोना के कारण इस माध्यम से दिया जा सकता है. हालांकि इस बात का भी ध्यान रखें कि कैंडिडेट्स को स्मार्टफोन/मोबाइल फोन से परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी.


सीएसईईटी 2020 – जरूरी बातें –




  • कैंडिडेट्स को कंप्यूटर जिनमें माइक्रोफोन और वेबकैम हो का इस्तेमाल परीक्षा देने के लिए करना होगा.

  • आईसीएसआई ने यह भी कहा है कि कैंडिडेट्स webcammictest.com या webcammictest.com/checkmicrophone.html पर विजिट करके अपने वेबकैब और माइक्रोफोन की कंपैटेबिलिटी चेक कर सकते हैं. ऐसा परीक्षा के पहले ही कर लें ताकि एंड में कोई समस्या न आए.

  • परीक्षा देने के लिए कैंडिडेट्स को अफनी लॉगइन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा और परीक्षा के रूल्स पढ़ने के बाद ‘agree’ पर क्लिक करके ‘proceed’ पर क्लिक करना होगा.

  • कैंडिडेट्स को अपना माकइक्रोफोन और कैमरा यूज करने की और स्क्रीन शेयर करने की परमीशन संस्थान को देनी होगी.

  • कैंडिडेट्स को अपने फेस की क्लोजअप पिक्चर लेनी होगी और और कैमरे में आईडी दिखानी होगी.

  • इसके बाद उन्हें अपने पर्सनल डिटेल्स भी शेयर करने होंगे.

  • परीक्षा के पहले कैंडिडेट को सभी नियमों को मानने की हामी भरनी होगी.

  • पेपर देने के बाद एंड में उन्हें ‘End Test’ पर क्लिक करना होगा. इसी के साथ परीक्षा पूरी हो जाएगी.


 

IAS Success Story: कभी फेलियर के डर से स्कूल वालों ने जिसे नहीं दिया था एडमिट कार्ड, आज वही लड़का है IAS अधिकारी

UP JEE BEd 2020: पहले राउंड की काउंसलिंग हुई आरंभ, lkouniv.ac.in पर कराएं रजिस्ट्रेशन

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI