Bihar Police Constable Admit Card 2023 Released: बिहार पुलिस में निकली कॉन्सटेबल की बंपर भर्तियों की लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस एग्जाम के लिए अप्लाई किया हो, वे ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल्स बिहार की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – csbc.bih.nic.in. इसके साथ ही सीएसबीसी की वेबसाइट पर परीक्षा को लेकर जरूरी निर्देश भी जारी हुए हैं, इन्हें भी जरूर पढ़ लें. दोनों के लिंक अलग-अलग दिए हैं.


अभी नहीं खुल रहा लिंक


बिहार पुलिस कॉन्सटेबल के एडमिट कार्ड रिलीज हो गए हैं लेकिन खबर लिखे जाने तक ई -एडमिट कार्ड का लिंक खुल नहीं रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक आज यानी 12 सितंबर के दिन दोपहर में 12 बजे के करीब खुलेगा. लेटेस्ट अपडेट के लिए कैंडिडेट वेबसाइट चेक करते रहें.


इन डेट्स पर होगा एग्जाम


बता दें कि सीएसबीसी बिहार पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा 2023 का आयोजन 1, 7 और 15 अक्टूबर 2023 के दिन किया जाएगा. पेपर दो शिफ्टों में होगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 21391 पद पर भर्ती होगी जिसके लिए लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है.


ओएमआर शीट के लिए दिए हैं निर्देश


ई – एडमिट कार्ड लिंक के साथ ही एक और नोटिस जारी हुआ है जिसमें परीक्षा से संबंधित निर्देश और ओएमआर शीट भरने से संबंधित जरूरी निर्देश दिए हैं. साथ ही यहां ओएमआर शीट का सैम्पल पेपर भी दिया गया है. कैंडिडेट्स आमतौर पर जो गलतियां करते हैं उनकी चर्चा यहां की गई है.


ऐसे करें डाउनलोड



  • लिंक एक्टिव होने के बाद सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी csbc.bih.nic.in पर.

  • यहां बिहार पुलिस टैब के अंडर कॉन्सटेबल एडमिट कार्ड नाम का लिंक दिया होगा. इस पर क्लिक करें.

  • अब जरूरी इंफॉर्मेशन डालें और सबमिट कर दें.

  • इतना करते ही एडमिट कार्ड आपको दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें.


वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें


यह भी पढ़ें: पढ़ाई के चक्कर में लेट नाइट तक जागने वाले ये जरूर पढ़ें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI